Hindi Newsकरियर न्यूज़BSc Textile course will start in universities UGC sent syllabus chances to get job abroad

विश्वविद्यालयों में शुरू होगा BSc टेक्सटाइल का कोर्स, UGC ने भेजा सिलेबस, विदेशों में जॉब पाने के चांस

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय समेत सभी विश्वविद्यालयों में बीएससी टेक्सटाइल्स ( BSc Textile ) का कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए यूजीसी ने सिलेबस जारी कर विश्वविद्यालयों को भेज दिया है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 28 Feb 2023 08:49 AM
share Share
Follow Us on

बीआरए बिहार विवि समेत सभी विश्वविद्यालयों में बीएससी टेक्सटाइल्स का कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए यूजीसी ने सिलेबस जारी कर विश्वविद्यालयों को भेज दिया है। यूजीसी ने नए सत्र से बीएससी टेक्सटाइल्स कोर्स को शुरू करने का निर्देश दिया है। यह कोर्स तीन वर्षों का होगा। बीएससी के अलावा पीजी में भी टेक्सटाइल्स की पढ़ाई कराई जाएगी। वोकेशनल कोर्स की तहत इसकी पढ़ाई होगी।

बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी टेक्सटाइल्स का कोर्स शुरू करने से पहले इसे विवि के सभी निकायों में रखा जाएगा। इनसे पास कराकर प्रस्ताव को राजभवन और सरकार के पास भेजा जाएगा। वहां से पास होने के बाद विवि में इसे लागू किया जाएगा। 

प्रैक्टिकल के लिए यूजीसी से मिलेगा फंड :
यूजीसी ने कहा है कि बीएससी और एमएससी टेक्सटाइल्स में प्रैक्टिकल की पढ़ाई के लिए वह विश्वविद्यालयों को फंड देगी। इस फंड से प्रैक्टिकल के सामान खरीदे जाएंगे। यूजीसी ने विवि को भेजे निर्देश में कहा है कि बीएससी और एमएससी नर्सिंग की पढ़ाई नेशनल टेक्सटाइल्स मिशन के तहत शुरू कराई जा रही है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के पास रोजगार के कई मौके उपलब्ध होंगे। यह कोर्स अंगीभूत कॉलेजों के साथ संबद्ध कॉलेजों में भी शुरू करने का निर्देश यूजीसी ने दिया है। 

कोर्स के दौरान छात्रों की कराई जाएगी ट्रेनिंग :
कोर्स के दौरान विद्यार्थियों की टेक्सटाइल्स की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। यह ट्रेनिंग कपड़ा बनाने वाली फैक्ट्रियों में होगी। यूजीसी ने कहा है कि विद्यार्थियों के लिए यह ट्रेनिंग जरूरी है क्योंकि इसके बाद ही उनको टेक्सटाइल्स के बारे में व्यवहारिक ज्ञान होगा। 

विदेशी विश्वविद्यालयों के हिसाब से तैयार हुआ है सिलेबस :
विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शुरू होने वाली बीएससी और एमएससी टेक्सटाइल्स का सिलेबस विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसका सिलेबस टोक्यो, क्योटो, सिंगापुर, टेक्सास विवि में होने वाली पढ़ाई के अनुसार है। यूजीसी ने कहा है कि टेक्सटाइल्स की पढ़ाई वैश्विक स्तर पर होने वाली पढ़ाई के अनुसार कराई जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को विदेशों में भी नौकरियों के मौके मिल सकें। 

थ्रीडी टेक्सटाइल्स को सिखेंगे विद्यार्थी : 
बीएससी टेक्सटाइल्स में विद्यार्थियों को थ्रीडी टेक्सटाइल्स के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा सिलेबस में ई टेक्सटाइल्स, ऑटोमोटिव टेक्सटाइल्स, टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट के बारे में बताया जाएगा। टेक्सटाइल्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए कॉलेजों में टेक्निकल फाइबर्स, टेक्निकल यार्न, टेक्निकल फैबरिक्स के इंतजाम किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें