Hindi Newsकरियर न्यूज़BSBE Bihar board: Bihar Board will honor 120 toppers of Inter and Matriculation

BSBE Bihar board: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के 120 टॉपर को सम्मानित करेगा

BSEB: इनमें इंटर के तीन संकाय में टॉप-छह को सम्मानित किया जाएगा। वहीं मैट्रिक में टॉप-दस में 90 विद्यार्थी शामिल है। इंटर विज्ञान में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप छह में 13 व कला संकाय में टॉप छह में

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, पटनाMon, 27 Nov 2023 07:06 AM
share Share

बिहार बोर्ड की ओर से प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के 120 टॉपर को सम्मानित करेगा।

इनमें इंटर के तीन संकाय में टॉप-छह को सम्मानित किया जाएगा। वहीं मैट्रिक में टॉप-दस में 90 विद्यार्थी शामिल है। इंटर विज्ञान में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप छह में 13 व कला संकाय में टॉप छह में आठ विद्यार्थी शामिल है।

इंटर के तीनों संकाय के छात्रों को अलग-अलग प्रथम स्थान प्राप्त और मैट्रिक में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान करने वाले छात्रों को एक-एक लाख की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75-75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 50-50 हजार प्रदान किया जायेगा। साथ ही उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल ई बुक रिडर, प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2023 के चौथे व छठे स्थान पर रहने वाले छात्र को 15 हजार, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप दिया जायेगा।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मेधा दिवस का किया जाएगा आयोजनइंटर और मैट्रिक के 120 टॉपरों को मिलेगा सम्मान

सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले डीएम भी होंगे सम्मानित

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले छात्र को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा।

इंटर-मैट्रिक परीक्षा 2024 का परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। ऐसे में दसवीं और 12वीं के छात्रों की हाजिरी 20 से 25 पर आ गई है। स्कूल प्रशासन के अनुसार माध्यमिक और प्लस टू दोनों ही स्तर पर शिक्षकों की कमी है। विषयवार शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में छात्र कोचिंग में जाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें