पराक्रम दिवस आज, केंद्रीय विद्यालयों में होगी पेंटिंग प्रतियोगिता
छात्रों में परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए सोमवार को देश भर के 500 केंद्रीय विद्यालयों में राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस कार्यक्रम की रू
छात्रों में परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए सोमवार को देश भर के 500 केंद्रीय विद्यालयों में राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इस कार्यक्रम की रूपरेखा परीक्षा पर चर्चा 2023 के तहत तय की गई।
मंत्रालय ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के दिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके माध्यम से महान नेता के जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने और देशभक्ति की भावना जगायी जाती है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि छात्रों में रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए वह पेंटिंग प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा।
इस अनूठे कार्यक्रम में विभिन्न सीबीएसई स्कूल, राज्य बोर्डों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्र भागीदारी करेंगे। पूरे देश में इस पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 50 हजार छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। जिस नोडल केंद्रीय विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित होगा, वहां भागीदारी के लिए विभिन्न स्कूलों के 100 छात्र मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।