Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC SI Sergeant ASJ Recruitment 2019: last date extended for Bihar Police daroga bharti check latest updates

BPSSC बिहार पुलिस दारोगा भर्ती 2019: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें अभी तक कितने लोगों ने किया अप्लाई

बीपीएसएससी ने दारोगा अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तिथि 25 से बढ़ाकर 28 सितंबर के मध्य रात्रि तक कर दी है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से इसकी तिथि बढ़ाई गई है। बिहार पुलिस...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 26 Sep 2019 02:29 PM
share Share

बीपीएसएससी ने दारोगा अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तिथि 25 से बढ़ाकर 28 सितंबर के मध्य रात्रि तक कर दी है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से इसकी तिथि बढ़ाई गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के एडिशनल एसपी सह मीडिया प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि छात्रों की सहूलियत को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ायी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग पांच लाख के आसपास अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। यह संख्या और बढ़ेगी। दरोगा अभ्यर्थियों की परीक्षा दिसंबर में संभावित है। इसके लिए तैयारी चल रही है। परीक्षा में सभी केन्द्रों पर जैमर लगाया जाएगा। इस बार कुल 2446 पदों के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। इस बार पदों की संख्या अधिक होने की वजह से आवेदन करने वाले छात्रों की भीड़ काफी बढ़ गई है। पहले यह अंतिम तिथि 25 सितंबर थी।

चयन
अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयन के लिए तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए चयन होगा। मुख्य परीक्षा में पास करनेवाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा से गुजरना होगा। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जाएगी। 

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की उम्र (दिनांक 01 जनवरी 2019 को):

(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और
अधिकतम उम्र 37 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वष र् और
अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
(3) अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के
लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम
उम्र 20 वर्षों और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए । 

Bihar Police 2446 SI Recruitment 2019: हिन्दी में पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता 
अभ्यर्थियां का दिनांक 01.01.2019 अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विष्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

शारीरिक मानदंड
ऊंचाई -

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -
न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए -
न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।
(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए -
न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

सीना (सिर्फ पुरूषों के लिए) -
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य है।)

5. पंजीकरण पूरा करने के बाद आपको नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान राषि में अपेक्षित आवेदन शुल्क और बैंक के देय लेनदेन शुल्क लागू होंगे जो भुगतान पृष्ठ पर दिखाए जाएंगे।

एक वैध सक्रिय मोबाइल फोन
नम्बर और ई-मेल प्क् रखें जो आपका हो। भर्ती के अंतिम चरण के पूरा होने तक अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नम्बर/ई-मेल पते से संवाद करेगा जो पंजीकरण के दौरान प्रदान किया गया है। गलत या अमान्य या डिस्कनेक्ट किया गया मोबाइल नम्बर या ई-मेल पता इनपुट के लिए जिम्मेदार नहीं है।

सैलरी

bpssc
ऑनलाइन आवेदन व फीस
आवेदन की अंतिम तिथि  25-09-2019  है। www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर सबको आवेदन करना होगा। अत्यन्त पिछड़ा वग र्, पिछड़ा वग र्, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित
(सामान्य) वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 700/-
(सात सौ) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों
के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 400/- (चार सौ) रूपये निर्धारित किया गया है ।


एग्जाम पैटर्न
लिखित प्रतियोगिता परीक्षा- आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी । लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी - प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा । लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रष्नों पर आधारित होंगे।

प्रारम्भिक परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रष्न पूछे जायेंगे । इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे । प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकां के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा । मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा ।

मुख्य परीक्षा- प्रारम्भिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा । मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे ।
प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 (दो) घंटे का होगा जिसमें 100 प्रष्न होंगे एवं न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर
दिया जायेगा । सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा ।

द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से सम्बन्धित होगा । द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या- 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी । 

10. शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
(1) दौड़ -
पुरूषों के लिए -
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल
घोषित हांगे)।
महिलाओं के लिए -
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांगी)।
(2) ऊंची कूद -
पुरूषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट
(3) लम्बी कूद -
पुरूषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट
(4) गोला फेंक -
पुरूषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें