BPSSC : बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, EWS से ऊपर गई पिछड़ा वर्ग की कटऑफ
BPSSC SI Result , Cut Off : बिहार मद्य निषेध विभाग के दारोगा बहाली का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। बहाली प्रक्रिया सिर्फ 9 महीने में पूरी कर बीएसएससी ने एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है।
BPSSC SI Result , Cut Off : बिहार में मद्य निषेध विभाग के 63 अवर निरीक्षक और निगरानी विभाग में एक पद पर दारोगा बहाली का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। बहाली प्रक्रिया सिर्फ 9 महीने में पूरी कर बिहार पुलिस सेवा आयोग (बीएसएससी) ने एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है। इन दोनों परीक्षाओं का अंतिम परिणाम बीएसएससी के स्तर से सोमवार को जारी कर दिया गया है। आयोग ने इन दोनों पदों के लिए 1 नवंबर 2023 को विज्ञापन निकाला था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसमें 69 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका परिणाम 7 फरवरी को आया। सफल उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट 28 जून को जारी किया गया। शारीरिक परीक्षा 16 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल में इसका आयोजन किया गया।
इसमें योग्य पाए गए 64 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मद्य निषेध के अवर निरीक्षक पद पर सफल हुए 63 अभ्यर्थियों में 22 और निगरानी के एक पद पर एक महिला अभ्यर्थी का चयन हुआ है। इसका पूरा रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आयोग ने 1275 दारोगा की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया था।
जानें क्या रही कटऑफ
अनारक्षित (सामान्य)
पुरुष - 162.6
महिला - 152.8
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
पुरुष -- 158.2
महिला- 149.4
अनुसूचित जाति
पुरुष -149.4
महिला- 123.6
अनुसूचित जनजाति
पुरुष -145.0
महिला- 128.0
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
पुरुष -158.2
महिला -145.0
पिछड़ा वर्ग
पुरुष - 160.4
महिला - 150.0
पिछडे़ वर्गों की महिला - 145.4
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।