Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC SI Result: bihar police si bharti Result Sub Inspector recruitment cutoff cut off

BPSSC SI Result: बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, EWS व OBC की कटऑफ बराबर

BPSSC SI Exam Result: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सब-इंस्पेक्टर और सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती के आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। bpssc.bih.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 July 2023 02:11 PM
share Share

BPSSC SI Exam Result: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सब-इंस्पेक्टर और सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर भर्ती के आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मद्य निषेध विभाग में सब इंस्पेक्टर के 11 और अग्निशमन विभाग में सब डिविजनल फायर स्टेशन ऑफिसर (अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी) की 53 वैकेंसी भरने के लिए 16 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी। यह भर्ती परीक्षा 66398 अभ्यर्थियों के लिए आयोजित हुई थी जिसमें से 47714 अभ्यर्थी ही पेपर में बैठे। 1478  अभ्यर्थियों को कदाचार व अन्य कारणों से अयोग्य करार दिया गया। 

आयोग ने 46236 अभ्यर्थियों की आंसर-शीट चेक की। 20 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है। 

यहां देखें क्या रही कटऑफ
श्रेणी/कोटि 

1 अनारक्षित (सामान्य) 
पुरुष - 160.40 (23-11-1998)
महिला - 141.60 (20-10-1996)

2 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 
पुरुष 153.80 (21-06-1993)
महिला -  139.20 (10-02-1998)

3 अनुसूचित जाति 
पुरुष 141.40 (06-06-1996)
महिला 112.00 (06-02-1999)

4 अनुसूचित  जनजाति 
पुरुष - 132.00 (13-07-1998) -


5. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 
 पुरुष 151.80 (10-12-1992) 
महिला - 132.00 (02-03-1996)

6 पिछड़ा वर्ग 
पुरुष 153.80 (13-01-1996)
138.60 (08-05-1998)

7 पिछडे़ वर्गों की महिला - 
135.00 (11-01-1991)

रिजल्ट डायरेक्ट लिंक
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में एसआई , मद्य निषेध एवं बिहार अग्निशमन सेवा, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में अनुमंडल फायर ऑफिसर के लिए आवेदन मई में लिए गए थे।

प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इन दोनों परीक्षाओं में पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट (दौड़, कूद व गोला फेंक) होगा। 

मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 16 अगस्त 2023 से डाउलोड कर सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें