Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC SI Result 2019: bihar daroga result or BPSSC si prelims exam result to be declared in january last check date latest updates

BPSSC SI Result 2019: बिहार दारोगा भर्ती का रिजल्ट जनवरी में

BPSSC SI Prelims result 2019: दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए हुए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम ( Bihar Daroga Exam Result 2019) जनवरी के आखिर तक आएगा। पुलिस अवर...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 28 Dec 2019 08:49 AM
share Share
Follow Us on

BPSSC SI Prelims result 2019: दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक पद के लिए हुए संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम ( Bihar Daroga Exam Result 2019) जनवरी के आखिर तक आएगा। पुलिस अवर सेवा आयोग के मुताबिक प्रारंभिक लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने में महीने भर का वक्त लगेगा। आयोग द्वारा 22 दिसम्बर को आयोजित परीक्षा में करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

20 गुना अभ्यर्थियों का होगा चयन
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। पद के 20 गुना यानी 50 हजार के करीब अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे। सबसे आखिर में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल पदों के मुकाबले 6 गुना अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए होगा। यह संख्या 14 हजार से ज्यादा होती है। शारीरिक परीक्षा के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की जाएगी।

राज्य में 495 सेंटर बनाए गए थे
संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्यभर में 495 सेंटर बनाए गए थे। इन सेंटरों पर दो पालियों में परीक्षा ली गई थी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने 5.86 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया था। परीक्षा की प्रथम पाली में नवादा और आरा के एक-एक सेंटर पर हंगामा हुआ था। नवादा सेंटर पर प्रथम पाली की परीक्षा का अभ्यर्थियों ने बहिष्कार किया था। वहीं आरा सेंटर पर हंगामे के बाद भी परीक्षा हुई थी। आयोग दोनों सेंटरों पर हंगामे की जांच करा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें