BPSSC Bihar Police SI Marks : बिहार पुलिस एसआई भर्ती में कटऑफ से अधिक अंक लाने पर भी कई छात्र मेरिट लिस्ट से बाहर
BPSSC Bihar Police SI Recruitment : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से एसआई 2446 दारोगा एवं सार्जेंट मेजर पोस्ट के लिए जारी फाइनल रिजल्ट के बाद स्कोर कार्ड जारी किया गया । जारी स्कोर कार्ड के...
BPSSC Bihar Police SI Recruitment : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से एसआई 2446 दारोगा एवं सार्जेंट मेजर पोस्ट के लिए जारी फाइनल रिजल्ट के बाद स्कोर कार्ड जारी किया गया । जारी स्कोर कार्ड के बाद छात्रों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का मेधासूची में नाम नहीं है। ऐसी स्थिति हर श्रेणी के छात्रों के साथ हुई है। इनकी संख्या हजारों में है।
कुंदन सिंह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र हैं, जिनका अंक 154 प्राप्त हुआ और इसी वर्ग का कटऑफ मार्क्स 145 है। इसी तरह से मो. अख्तर को 145.2 मार्क्स मिला, जबकि कटऑफ 143.2 है। इसी तरह नेहा पांडेय को 147.6 अंक मिले हैं और उनके वर्ग का कटऑफ 145 है। मोहित कुमार सिंह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र हैं, इन्हें 149.6 अंक प्राप्त हुआ। इसका कटऑफ 145 है। धीरेंद्र कुमार, अनुसूचित जाति मार्क्स 138.8, कटऑफ 134 है।
ऐसे कई उदाहरण हैं। जिसकी वजह से छात्रों में काफी उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह स्थिति जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी, एससी, एसटी तथा महिला सभी इस स्कोरकार्ड को देखकर अचंभे में हैं। अब छात्र आयोग से स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर छात्रों ने कोर्ट में जाने का मन बना लिया है। इस स्कोर कार्ड के बाद रिजल्ट पर सवाल भी उठने लगे हैं।
इस मामले में दारोगा परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने कहा कि आयोग को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आखिर किस परीस्थिति में ऐसा रिजल्ट दिया गया है। इधर, पूरे मामले की जानकारी बिहार अवर पुलिस सेवा आयोग से ओएसडी संजय कुमार को दी गई पर उन्होंने किसी तरह का पक्ष नहीं रखा। सिर्फ कहा कि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है। नियमानुसार रिजल्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।