Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC SI Exam Admit Card: Bihar Police Sub Inspector Recruitment Exam Admit Card Next week 17th December

BPSSC SI Exam Admit Card : बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह, 17 दिसंबर को परीक्षा

BPSSC SI Admit Card 2023: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। एसआई परीक्षा से जुड़ी अधिक जान

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Nov 2023 11:42 AM
share Share
Follow Us on

BPSSC SI Exam Admit Card 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) की ओर से बिहार पुलिस में दारोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। बीपीएसएससी की ओर से हाल ही में जारी सूचना के अनुसार, बीपीएसएससी एसआई परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड अगले सप्ताह आयोग की वेबसााइट www.bpssc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी बीपीएसएससी एडमिट कार्ड अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे।

बीपीएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आपको बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने  बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 1275 पदों पर भर्ती निकाली थी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र केे साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र के रूप में वोटर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी लानी होगी। साथ ही हाल खींची गई पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ भी लाने होंगे।

एसआई परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में दिक्कत होने पर अभ्यर्थी दिनांक-14.12.2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के 5, हार्डिंग रोड, पटना-800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

2 दिसंबर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची:
रोल नंबर वाइज परीक्षा केन्द्रों की सूची दिनांक-02.12.2023 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार सुनिश्चित कर लें कि डाउनलोड किया गया ई-प्रवेश-पत्र उसके अनुरूप है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि बीपीएसएससी एसआई भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड फाइनल रिजल्ट तक संभालकर रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें