Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC SI : Bihar Police gets 1903 new sub-inspectors know daroga youth did good in training

BPSSC SI : बिहार पुलिस को मिले 1903 नए सब इंस्पेक्टर, जानें ट्रेनिंग में किन युवाओं ने किया कमाल

BPSSC SI , Bihar Police SI : बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में शुक्रवार को प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) का दीक्षांत परेड समारोह हुआ। इसमें 2020 बैच के पासआउट 1903 दारोगा शामिल हुए।

कार्यालय संवाददाता राजगीरSat, 13 April 2024 08:01 AM
share Share
Follow Us on

बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में शुक्रवार को प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) का दीक्षांत परेड समारोह हुआ। इसमें 2020 बैच के पासआउट 1903 दारोगा शामिल हुए। इस तरह बिहार पुलिस को 1201 पुरुष तो 702 महिला पुलिस अवर निरीक्षक मिलीं। पुलिस महानिदेशक आएस भट्टी ने उन्हें पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रोवेशनर (ओवरऑल) नीरज कुमार को मुख्यमंत्री का पिस्टल, बाह्य विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अनंत कुमार को पुलिस महानिदेशक की रैतिक तलवार, अन्त विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राहुल राय को पुलिस महानिदेशक का रैतिक बैटन तो सर्वश्रेष्ठ परेड कमांडर के लिए हर्ष कुमार को निदेशक ट्रॉफी प्रदान की गयी। 

डीजीपी ने कहा कि एक जुलाई से बिहार की पुलिसिंग बदल जाएगी। नया कानून एक जुलाई से लागू हो जाएगा। साथ ही, नये कानून के प्रावधानों और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अनुसंधान व विचारण का क्रियान्वयन ज्यादा वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा। 

पुलिस महानिदेशक ने डिजिटल पुलिस के महत्व पर कहा कि अपराध व अनुसंधान की प्रकृत्ति तेजी से बदल रही है। नये तरह के अपराध हो रहे हैं। ऐसे में इसके नियंत्रण में डिजिटल माध्यमों के प्रयोग व अनुसंधान तकनीक की आवश्यकता है। परेड समारोह में शामिल होने वाले प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें