Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Bihar SI Recruitment: Bihar Sub Inspector Result soon bihar police bharti daroga bharti vacancy

BPSSC SI Bharti : बिहार दारोगा भर्ती का फिजिकल टेस्ट संपन्न, अंतिम परिणाम जल्द

BPSSC SI : बीपीएसएससी एक्साइज सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम माह अक्टूबर में ही प्रकाशित किये जाने की संभावना है। फिजिकल के लिए चयनित 3014 अभ्यर्थियों में से 341 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 13 Oct 2023 07:29 AM
share Share
Follow Us on

BPSSC Bihar SI Recruitment : अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के कुल 64 पदों के लिए गुरूवार को शारीरिक परीक्षा का आयोजन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह विद्यालय (पटना हाईस्कूल,गर्दनीबाग,पटना) में आयोजित की गयी। इस परीक्षा हेतु कुल 3014 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के बाद चयनित कर शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया था। जिसमें 341 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इनमें 8 महिला एवं 253 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे। शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्णत पारदर्शी, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गयी।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार शारीरिक परीक्षा के तुरंत बाद ही सभी अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। इस प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम माह अक्टूबर में ही प्रकाशित किये जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इस भर्ती का विज्ञापन दिनांक 27 अप्रैल 2023 को प्रकाशित किया गया था। जबकि 16 जुलाई 2023 को प्रारंभिक परीक्षा ली गयी थी तथा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 28 जुलाई 2023 को प्रकाशित किया गया। मुख्य परीक्षा का आयोजन कि 3 सितंबर 2023 को किया गया और परीक्षाफल 19 सितंबर 2023 को प्रकाशित किया गया था।

बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2023 के लिए 5 नवंबर तक करें आवेदन
बिहार पुलिस एसआई के कुल 1275 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जारी है। 18 वर्ष से 37 वर्ष तक के ग्रेजुएट इसमें आवेदन कर सकते हैं। भर्ती तीन चरणों में होगी - प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट। अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें