BPSSC Bihar SI Admit Card : बिहार पुलिस एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा की डेट जारी, एडमिट कार्ड 6 से
BPSSC SI Mains 2023 -बिहार पुलिस एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा की डेट जारी हो गई है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड कब से जारी होंगे, इसके लिए भी ताीख जारी हो गई है। आपको बता दें कि 25 फरवरी को परीक्ष
BPSSC SI Mains 2023 बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा की डेट जारी कर दी है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड कब से जारी होंगे, इसके लिए भी ताीख जारी हो गई है। आपको बता दें कि 25 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें कि परीक्षा दो शिफ्टों में की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए डिटेल्ड विज्ञापन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा।
इसके साथ ही एडमिट कार्ड 6 फरवरी को जारी किए जाएंगे, उम्मीदवार आधकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके जरिए 1275 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। परीक्षा केन्द्र और केन्द्राधीक्षकों की पूरी जिम्मेवारी है कि परीक्षा में किसी तरह का कदाचार नहीं हो। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले हर तरह की जांच कर लेनी है। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी -प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
आपको बता दें कि बिहार अवर लोक सेवा आयोग की ओर से दारोगा भर्ती के लिए 17 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के लिए साढ़े पांच सौ केन्द्र बनाये गए थे। 1275 दारोगा की नियुक्ति होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।