Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Bihar Police SI Recruitment : Application form started for Bihar Police and Excise SI vacancy how to apply

BPSSC SI Bharti : बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें फोटो समेत सभी जरूरी नियम

BPSSC SI Recruitment 2023: बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक्साइज सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Nov 2023 10:38 AM
share Share

BPSSC Bihar Police, Prohibition SI Recruitment 2023: बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एक्साइज सब इंस्पेक्टर की नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया आज 4 नवंबर से शुरू कर दी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। अभ्यर्थियों को तीन स्टेप्स में आवेदन करना होगा। सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराकर फीस का भगुतान करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अंत में एप्लीकेशन स्टेटस देखना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2023 है।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर और निगरानी विभाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 64 वैकेंसी भरी जाएंगी। 

यहां जानें आवेदन व भर्ती से जुड़ी खास बातें व नियम

1. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य
रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी अनिवार्य  है । यदि आपकी अपनी ईमेल आईडी नहीं है तो अपनी ई-मेल आईडी जरूर बना लें।  ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के क्रम में एवं चयन प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण सूचनाएं आपके ईमेल आईडी एवं आपके मोबाइल फोन पर साझा की जाएंगी।

2. एक अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है । किसी
अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन-पत्र भरे जाने की स्थिति में उनके सभी आवेदन -पत्रों को खारिज कर दिया जाएगा।

3. भरे गये ऑनलाइन आवेदन-पत्र को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजने की जरूरत नहीं है।

4. आवेदन तीन चरणों में होगा
ऑनलाइन आवेदन-पत्र के पहले भाग में उम्मीदवार का सर्वप्रथम पंजीकरण किया जाता है। इस क्रम में अभ्यर्थी का नाम, राष्ट्रीयता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, बिहार राज्य का डोमिसाइल , आरक्षण कोटि, लिंग एवं जन्म-तिथि संबंधी जानकारी ली जाती है। 
- इसके बाद फीस भरनी होगी।
- सफल पंजीकरण के पश्चात मोबाइल फोन एव ईमेल आईडी के माध्यम से अभ्यर्थी  को तत्काल पंजीकरण नम्बर एवं पासवर्ड द्वारा भेजा जाएगा। 
- दूसरे स्टेप में पासवर्ड मिलने पर लॉग इन करना होगा। विस्तृत फॉर्म भरना होगा। 
- फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
तीसरे स्टेप में अपना आवेदन ए 4 साइज पेपर पर प्रिंट कर उसकी डिटेल्स चेक करनी होगी।

5. फोटो का साइज ध्यान रखें
आवेदक का फोटोग्राफ, रंगीन एवं दो माह के अंदर खींचा हुआ हो, जिसका बैक ग्राउन्ड सफेद हो, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉरमेट में एवं , हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी में (काली एवं नीली स्याही) से अलग-अलग, 15 से 25 केबी के बीच का, जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेंट में , जो सफेद बैक ग्राउन्ड पर हो, ऐसे फोटो एवं हस्ताक्षरों को स्कैन कर अपलोड करना
अनिवार्य है।

6. गलत आवेदन डलने पर नया आवेदन कर सकते हैं दाखिल
यदि आवेदन को लगता है कि उसका आवेदन-पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण विवरण के साथ अंतिम
रूप से सब्मिट हो गया है और उसमें सुधार की जरूत है तो आवेदक कैंसल प्रावधान का उपयोग कर आवेदन रद्द कर सकता है। लेकिन फीस वापस नहीं होगी। नये आवेदन की फीस फिर से देनी होगी। 

7. योग्यता 
शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन । 
आयु सीमा - 20 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 01-08-2023 से होगी। 
(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष  और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।  

8.  कैसे होगा चयन - तीन चरण - 1.प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2. मुख्य लिखित परीक्षा, 3. फिजिकल टेस्ट

9. सब इंस्पेक्टर भर्ती में कद-काठी के नियम
ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
(3) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 155 सेन्टीमीटर एवं न्यूनतम वज़न 48 किलोग्राम होना चाहिए ।

सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए - बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।

10. आवेदन फीस
- बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजो वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष/थर्ड जेंडर हों - 700 रुपये 
- बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 400 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें