BPSSC Bihar Police SI cut off , Result : जानें क्या रही बिहार पुलिस दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती की कटऑफ
BPSSC Bihar Police SI cut off : दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गुरुवार...
BPSSC Bihar Police SI cut off : दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद पर बहाली के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने गुरुवार को इसका रिजल्ट जारी कर दिया। तीनों पदों के लिए कुल 2402 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सर्वाधिक 2062 अभ्यर्थी दारोगा के पद पर बहाल होंगे। वहीं 215 सार्जेंट और 125 का चयन सहायक जेल अधीक्षक के पद पर किया गया है।
878 महिला अभ्यर्थियों का चयन
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक दारोगा के लिए 755, जबकि सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए क्रमश: 78 और 45 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं तीनों पदों के लिए 1524 पुरुष अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। इनमें 1307 दारोगा, 137 सार्जेंट और 80 सहायक जेल अधीक्षक बनेंगे।
सामान्य वर्ग में पुरुष का कटऑफ 75 प्रतिशत
रिजल्ट के साथ आयोग ने इसका कटऑफ भी जारी किया है। सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 75 प्रतिशत तो इसी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 68.8 प्रतिशत रहा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ क्रमश: 72.5 प्रतिशत व 65.4 प्रतिशत रहा। इसी तरह पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ क्रमश: 72.8 व 63.8 रहा। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 71.6 तो महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 59.3 प्रतिशत रहा। अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ क्रमश: 67 व 53.8 प्रतिशत है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का 70.3 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 58.4 रहा। वहीं पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित 3 प्रतिशत सीटों के लिए कटऑफ 63.7, जबकि स्वतंत्रता सेनानियों के पोता-पोती और नाती-नतनी के लिए आरक्षित कोटे का कटऑफ पुरुष वर्ग में 66.1 व महिला वर्ग में 64.8 प्रतिशत रहा।
2446 पदों पर होनी थी बहाली
दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली के लिए वर्ष 2019 में विज्ञापन जारी किया गया था। प्रारंभिक और मुख्य लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले भूतपूर्व सैनिक कोटे से सहायक जेल अधीक्षक के पद पर 40 अभ्यर्थियों का चयन पहले ही हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।