Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Bihar Police SI Bharti : Bihar Police SI Recruitment daroga bharti will complete till October

BPSSC Bihar SI : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बताया कब तक पूरी होगी सब इंस्पेक्टर भर्ती

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने कहा कि अवर निरीक्षक (दारोगा) मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के कुल 64 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अक्टूबर तक संपन्न कर ली जाएगी।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 4 Sep 2023 07:11 AM
share Share

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने कहा कि अवर निरीक्षक (दारोगा) मद्य निषेध एवं अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के कुल 64 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अक्टूबर तक संपन्न कर ली जाएगी। इन पदों के लिए रविवार को संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन स्थानीय टीपीएस कॉलेज परिसर में किया गया। कुल 13 कमरों में परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी। सभी कमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी आयोग मुख्यालय से की गयी। मुख्य परीक्षा में कुल 1280 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक जांच परीक्षा के लिए कुल सीट के छह गुणा अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। शरीरिक जांच परीक्षा के माध्यम से अंतिम चयन किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने यह जानकारी रविवार को आयोग कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।

द्विवेदी ने बताया कि इन पदों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या- 01/2023 के तहत मार्च में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। कुल 64 पदों के लिए 66, 398 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 16 जुलाई को इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में कुल पदों के 20 गुणा अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया।

CSBC Bihar Police Constable Exam date : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तिथि इस सप्ताह हो सकती है जारी
बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21391 वैकेंसी के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि का इंतजार है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 45667 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है। इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा। अन्य राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें