BPSSC Bihar Police SI Bharti : बिहार पुलिस में कब निकलेगी 1275 दारोगा की भर्ती, आया बड़ा अपडेट
BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में दारोगा के 1275 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द निकाले जाने के आसार हैं। अक्टूबर में विज्ञापन आ सकात है और परीक्षा दिसंबर में संभव है।
BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) के 1275 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जल्द निकाले जाने के आसार हैं। यह मामला पिछले पांच महीने से रोस्टर क्लियरेंस में फंसा हुआ था। मगर तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए इस माह रोस्टर क्लियर होने की उम्मीद है। इसके साथ ही अक्टूबर माह में विज्ञापन ( BPSSC SI Notification 2023 ) प्रकाशित करते हुए नवंबर-दिसंबर में परीक्षा लिये जाने की संभावना जतायी जा रही है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दारोगा बहाली ( BPSSC Bihar Police SI Vacancy 2023 ) को लेकर पहले तैयार किये गये रोस्टर में दिव्यांगों को आरक्षण का प्रावधान किया गया था। लेकिन, पुलिस बहाली में इसका प्रावधान नहीं होने की वजह से रोस्टर को संशोधित करते हुए दिव्यांगों के लिए अलग से स्टेनो एसआई पद का सृजन करते हुए बहाली निकालने पर विचार किया जा रहा है। रोस्टर क्लियरेंस के बाद इसे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को भेजा जायेगा, जहां से विज्ञापन जारी होगा। 21391 सिपाहियों के तुरंत बाद ही 1275 दरोगा की बहाली को लेकर विज्ञापन की प्रक्रिया शुरू की जानी थी। वर्तमान में 21391 सिपाही की बहाली को लेकर आवेदन प्रक्रिया खत्म हो गयी है। लिखित परीक्षा की तिथि भी तय हो गयी है।
क्या हो सकती है एसआई पदों के लिए योग्यता
बिहार पुलिस एसआई भर्ती के लिए ग्रेजुएशन और कांस्टेबल के लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी जा सकती है। एसआई के लिए जनरल कैटेगरी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष संभावित है। आरक्षण नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षण में योग्य पाए जाने पर किया जाएगा।
प्रभार 1168 दारोगा बने इंस्पेक्टर
राज्य के पुलिसकर्मियों को वरीय (उच्चतर) पदों का प्रभार देने का सिलसिला जारी है। बिहार पुलिस ने एक बार फिर 1168 योग्य दारोगा (अवर निरीक्षक) को निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद का प्रभार दिया है। अलग-अलग तिथि में अब तक बिहार पुलिस के कुल 7132 कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जा चुका है। जल्द ही 3280 और पुलिस कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाएगा।
शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि छह सितम्बर को 2685 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की जिम्मेवारी दी गई थी। आठ सितंबर को 3279 योग्य सहायक अवर निरीक्षक को अवर निरीक्षक (दारोगा) का प्रभार दिया गया। अब 1168 दारोगा को इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गई है। जल्द ही 200 इंस्पेक्टर को डीएसपी की जिम्मेवारी दी जाएगी। बिहार पुलिस ने इसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। एडीजी ने कहा कि कुछ और पुलिस कर्मियों को उच्चतर प्रभार दिया जाना है जिसकी प्रक्रिया चल रही है। 400 सिपाही को एएसआई की जिम्मेवारी देने का मामला लंबित है। इसी तरह 2400 सहायक अवर निरीक्षक और 200 अवर निरीक्षक को उच्चतर पदों का प्रभार दिया जाना है। इन कर्मियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।