Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSSC Bihar Police SI Admit card : Bihar Police sub inspector daroga mains exam admit card download

BPSSC : बिहार पुलिस एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, PET में लगानी होगी 1.6 Km दौड़

BPSSC Bihar Police SI Admit Card : बीपीएसएससी ने एसआई भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bpssc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Feb 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on

BPSSC Bihar Police SI Admit Card : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bpssc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार पुलिस एसआई भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी, 2024 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे खत्म होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए 25405 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। बिहार पुलिस में एसआई के 1275 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हो रही है। इनमें एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं।

आयोग ने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई कठिनाई आती है, तो वह 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ऑफिस से डुप्लीकेट प्रति ले सकता है। उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा और आवेदन की एक फोटोकॉपी दिखानी होगी।

मुख्य लिखित परीक्षा का पैटर्न
- मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे।  प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे का होगा 100 प्रश्न होंगे और न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशथ पाना करना अनिवार्य होगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।

(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जॉंच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।

दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी। 

शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
-  दौड़ -
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।

महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा -
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।

- ऊंची कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 3 (तीन) फीट

-  लम्बी कूद -
पुरुषों के लिए - न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए - न्यूनतम 9 (नौ) फीट

- गोला फेंक -
पुरुषों के लिए - 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए - 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।

फाइनल मेरिट कैसे बनेगी
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें