Bihar Daroga Bharti 2022: बिहार दरोगा भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, पढ़ें डिटेल्स
Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2022: बिहार पुलिस के अधीन पुलिस अवर निरीक्षक एवं सार्जेंट अवर निरीक्षक ने बिहार दरोगा भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान कर...
Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2022: बिहार पुलिस के अधीन पुलिस अवर निरीक्षक एवं सार्जेंट अवर निरीक्षक ने बिहार दरोगा भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। मुख्य परीक्षा का 24 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। बता दें, परीक्षा की तारीख ऐलान बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से किया गया है। कुछ ही दिन पहले इन पदों के लिए प्राथमिक परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे।
आपको बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 1998 पुलिस अवर निरीक्षक और 215 प्रारक्ष निरीक्षक (सार्जेट) की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया की जा रही है। PT परीक्षा का आयोजन पिछले साल 26 दिसंबर 2021 को दो शिफ्ट में किया गया था।
जिसमें 47,900 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, वह 24 अप्रैल को होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें, जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। जिसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के खाली पदों पर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की तारीख की घोषणा कर दी है। PET का आयोजन 5 मई से 9 मई तक किया जाएगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।