BPSC Vacancy : बिहार लोक सेवा आयोग ने एक साथ निकाली दो भर्तियां, एक के लिए लिखित परीक्षा नहीं
बिहार लोक सेवा आयोग ने ITI में उप प्राचार्य (वाइस प्रिंसिपल) एवं समकक्ष स्तर के कुल 76 रिक्त पदों के लिए बहाली निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो जाएगी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उप प्राचार्य (वाइस प्रिंसिपल) एवं समकक्ष स्तर के कुल 76 रिक्त पदों के लिए बहाली निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। कुल 76 पदों को अलग-अलग श्रेणी में बांटा गया है। इसके हिसाब से अनारक्षित श्रेणी में 14, ईडब्ल्यूएस में आठ, एससी में 16, एसटी में एक, ईबीसी के 22 और बीसी में 15 रिक्तियां हैं। इन्हीं सीटों में 27 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई हैं।
क्या है योग्यता
इस पद के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीटेक, बीई, बीएससी इंजीनियरिंग और यूजीसी से मान्यता प्राप्त डीम्ड विवि से केवल नियमित रूप से संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में डिग्री प्राप्त की हो।
चयन का आधार लिखित परीक्षा और साक्षात्कार रखा गया है।
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे। इसमें सामान्य अभियंत्रण विज्ञान से 100 अंक व सामान्य योग्यता से 50 अंकों के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। तीन घंटे की परीक्षा होगी। ( नोटिफिकेशन )
निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर भी भर्ती निकली
उपरोक्त भर्ती के अलावा बीपीएससी ने निदेशक सह राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के पद पर भी भर्ती निकाली है। वैकेंसी 1 है और यह पद अनारक्षित है। साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फायर इंजीनियरिंग या मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल विषय में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की डिग्री के साथ राष्ट्रीय अग्निशमन महाविद्यालय, नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पास इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कम से कम 20 साल का अनुभव भी होना चाहिए। उम्र सीमा 50 से 55 वर्ष रखी गई है। चयन शैक्षणिक अर्हता (50 अंक), कार्यानुभव (20 अंक) और इंटरव्यू (30 अंक) के आधार पर होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन 11 मार्च से शुरू होंगे और 2 अप्रैल तक किया जा सकेगा। ( पढ़ें नोटिफिकेशन)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।