Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Vacancy : After TRE Bihar Public Service Commission announces assistant architecht recruitment 106 posts

BPSC : TRE के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने किया एक और भर्ती का ऐलान, 106 पदों के लिए 21 फरवरी से करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के बाद एक और अन्य भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 21 फरवरी 2024 से आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Feb 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के बाद एक और अन्य भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस बार असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए www.bpsc.bih.nic.in पर जकार 21 फरवरी 2024 से 11 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी बीपीएससी ऑफिस भेजने की जरूरत नहीं है। रिक्त पदों में 26 पद अनारक्षित हैं। 11 पद ईडब्ल्यूएस, 21 एससी, 2 एसटी, 27 ईबीसी और 19 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। संविदा के आधार पर पूर्व से नियोजित सहायक आर्किटेक्ट को अधिकतम उम्र सीमा में संविधा पर कार्य की गई अवधि के बराबर अवधि की छूट दी जाएगी। 

उम्र सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष।

आयु सीमा में छूट 
- अनारक्षित वर्ग अधिकतम आयु सीमा, पुरुष - 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ;पुरूष एवं महिला - 40 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग ;महिला - 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ;पुरुष एवं महिला - 42 वर्ष

योग्यता - बैचलर इन आर्किटेक्ट। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन हो। 11 मार्च 2024 तक शैक्षणिक योग्यता पूरी कर लेना अनिवार्य है। 

वेतनमान - लेवल- 9

चयन-  एक चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर। 2 घंटे की परीक्षा में 300 अंकों के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंग। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कटेगा। 
चयन में लिखित परीक्षा के अंक को 75 फीसदी वेटेज मिलेगा।
संविदा के आधार पर अधिकतम वेटेज - 25 फीसदी ( प्रति वर्ष के लिए 5  अंक मिलेंगे, अधिकतम 25 अंक मिल सकते हैं।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें