BPSC TRE: शिक्षक भर्ती 415 केंद्रों पर तीसरे चरण की परीक्षा आज
BPSC TRE: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा आज, 15 मार्च को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने
BPSC Teacher Recruitment 2024: तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। सारे निर्देश सभी केंद्रों को गुरुवार को दे दिए गए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को परीक्षा की निगरानी का निर्देश दिया गया है। पटना में 22 केंद्रों सहित कुल 415 केंद्रों पर परीक्षा होगी। निगरानी बीपीएससी के अलावा सभी जिला मुख्यालय में की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा। विलंब से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी सूरत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
राज्य के 26 जिलों में परीक्षा होगी। प्रत्येक 24 केंद्र पर जिला मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम होगा। इसमें एक प्रॉक्टर भी रहेंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाए गए हैं। इसके अलावा वीडियोग्रॉफी भी होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। संबंधित अधिकारियों व केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है परीक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
केंद्र के सौ मीटर दायरे में दुकानें रहेंगी बंद
परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी, प्रिंटर मशीन और साइबर कैफे की दुकानें नहीं खोलनी है। मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना होगा। पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का ग्रुप परीक्षा केन्द्र पर गैर कानूनी माना जाएगा। केन्द्र के पास लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी। कर्मियों को सात बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।