Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result: Second provisional answer key of Bihar Secondary Teacher Recruitment Examination released

BPSC TRE Result: बिहार माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की सेकंड प्रोविजनल आंसर की जारी

BPSC TRE Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की द्वितीय प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी टीआरई माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (Class 9, 10 and 11, 12) शि

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 18 Sep 2023 11:55 AM
share Share
Follow Us on

BPSC TRE Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की द्वितीय प्रॉविजनल आंसर की जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी टीआरई माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (Class 9, 10 and 11, 12) शिक्षक पदों के लिए परीक्षा दी हो वे अब एक बार और प्रॉविजनल आंसर की चेक कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति हो तो वे 18 से 20 सितंबर 2023 तक आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि 500 रुपए प्रति प्रश्न के हिसाब से आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

बीपीएससी नोटिस के अनुसार, प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला -ए, बी, सी, डी के साथ ही  प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला -ई, एफ, जी एवं एच के सभी प्रश्नों के द्वितीय प्रोविजनल उत्तर आयो की वेबसाइट पर 16 सितंबर 2023 से उपलब्ध रहेंगे। इस परीक्षा में शामिल मात्र ऐसे उम्मीदवार, जिनके द्वारा पूर्व में प्रदर्शित औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति दर्ज की थी, ऐसे अभ्यर्थियों ने फिर से आपत्ति आमंत्रित की गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर यूजरनेम और पासर्वड से Login करते हुए डैशबोर्ड पर आंसर की देख सकते हैं। देख बीपीएसी का पूरा नोटिस-

आपको बता दें कि बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ चुकी है। आयोग ने माध्मिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन 4 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरा करा लिया है। अब 20 सितंबर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन शुरू किए जाएंगे। हालांकि अभी प्राथमिक शिक्षक पदों की आंसर की जारी होना बाकी है जो जल्द ही जारी की जा सकती है। आयोग रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करा रहा है, जिससे संभावना है कि रिजल्ट घोषित होते ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू जाएगी।

हार लोक सेवा आयोग की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई 2023 के जरिए प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में करीब 1.70 लाख पदों शिक्षकों की बहाली की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें