Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result: Important decision of BPSC President Atul Prasad regarding Bihar teacher appointment told how much time it will take for the appointment

BPSC TRE Result : बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद का अहम फैसला, बताया नियुक्ति में कितना लगेगा समय

BPSC TRE Result: बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर अहम फैसला लिया है। आयोग के अध्यक्ष ने आज, रविवार को बताया कि बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Aug 2023 04:43 PM
share Share
Follow Us on

BPSC TRE Result: बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बिहार शिक्षक नियुक्ति को लेकर अहम फैसला लिया है। आयोग के अध्यक्ष ने आज, रविवार को बताया कि बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को पोस्टिंग देने से पहले ट्रेनिंग कराई जाएगी। इस प्रकार शिक्षक भर्ती नियुक्ति में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है। आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने यह भी बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे कब तक जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीआरई का परिणाम चरणबद्ध तरीके से घोषित किया जाएगा। पहले कक्षा 11 और 12 के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद कक्षा 9-10 के लिए और फिर प्राइमरी के लिए परिणाम जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कक्षा 9-10 अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए रेडी रहना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का डॉकुमेंट वेरीफिकेशन बहुत ही जल्द शुरू किया जाएगा।  बीपीएससी अध्यक्ष ने स्पष्ट किया ट्रेनिंग के बाद ही शिक्षकों की स्कूल में होगी की पोस्टिंग की जाएगी।

आपको बता दें कि राज्य में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को टीआरई आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि अगले महीने सितंबर के अंत तक सभी अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

टीआरई रिजल्ट के बाद शुरू होगा डॉकुमेंट वेरीफिकेशन:
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब बिना किसी इंतजार के अपने दस्तावेज रेडी रखें। रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी भी समय डॉकुमेंट वेरीफिकेशन के लिए ई-कॉल लेटर जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में अपने सभी मूल दस्तावेज कम्प्लीट रखें और आवेदन फॉर्म की प्रति के साथ दस्तावेजों की प्रतियों के दो सेट बनाकर रख लें। इससे आपको ऐन वक्त पर दस्तावेज कम्प्लीट करने की टेंशन नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें