Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE Result: Bihar teacher recruitment exam result will be released soon see update

BPSC TRE Result: जल्द जारी होगा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, देखिए अपडेट

बीपीएससी टीआरई रिजल्ट जारी किया जा सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी थी कि बीपीएससी टीआर रिजल्ट चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। पहले हायर सेकंडरी का रिजल्ट आएगा इसके बाद सेकंडरी शिक्षक पदों

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Oct 2023 04:34 PM
share Share

BPSC TRE Result 2023: बिहार में 1.70 लाख पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीआरई रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सूचना जारी की गई थी कि बीपीएससी टीआरई के परिणाम अक्टूबर मध्य तक जारी किए जा सकते हैं। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। बीपीएससी टीआरई रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि आयोग पहले उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) का परिणाम जारी करेगा इसके बाद माध्यमिक (9वीं से 10वीं) का परिणाम। परिणाम चरणबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा। हालांकि बीपीएससी टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों को अभी रिजल्ट का इंतजार करना पड़ सकता है। प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए बीएड पास अभ्यर्थियों को मौका दिए जाने की अनुमति के लिए बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और फिर टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन में कुछ समय लग सकता है।

खास बात यह है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक दोनों परीक्षाओं में आवेदकों की संख्या कम थी। उच्च माध्यमिक में तो सीट से कम आवेदन प्राप्त हुए थे। उच्च माध्यमिक में सीटों की संख्या 57616 है, जबकि आवेदक 39 हजार। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या और कम थी। ऐसी स्थिति भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी कुछ पद खाली रह जाएंगे। उम्मीद है कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक अभ्यर्थियों को जनवरी अंत तक नियुक्ति दे दी जाएगी।

बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि आयोग ने टीआरई कक्षा 1 से 5 तक अभ्यर्थियों को 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक अपने दस्तावेज अपलोड करने का मौका दिया था। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट भी देखते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें