Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE -3 Paper Leak: BPSC and investigating agency face to face Public Service Commission seeks evidence from EOU

BPSC TRE -3 Paper Leak: बीपीएससी व जांच एजेंसी आमने-सामने, लोक सेवा आयोग ने ईओयू से मांगा साक्ष्य

बिहार शिक्षक भर्ती : तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में जांच एजेंसी और बीपीएससी आमने-सामने आ गए हैं। ईओयू ने कहा कि पेपर लीक की जानकारी आयोग को परीक्षा के तुरंत बाद भेज दी

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 18 March 2024 02:16 AM
share Share

BPSC Teacher Recruitment Exam 2024: शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के मामले में जांच एजेंसी ईओयू और बीपीएससी आमने-सामने आ गए हैं। जहां ईओयू ने अपनी शुरुआती जांच के बाद दावा किया है कि तीसरे चरण की परीक्षा का प्रश्न-पत्र आउट हो गया। वहीं, बीपीएससी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों की अपनी-अपनी दलीलें हैं। बीपीएससी ने इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई से साक्ष्य मांगा है। आयोग ने जांच एजेंसी को परीक्षा शुरू होने के पूर्व प्रश्न-पत्र और उत्तर लीक होने संबंधी ठोस साक्ष्य देने को कहा है। आयोग ने कहा कि ठोस साक्ष्य और वांछित सूचनाएं प्राप्त होने पर समीक्षा के बाद परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। इधर, प्रश्न-पत्र लीक होने के संबंध में शनिवार को ईओयू द्वारा आयोग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया।

हालांकि आयोग का कहना है कि 15 मार्च को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होने का मानक साक्ष्य इस प्रतिवेदन में नहीं है। इस बीच, पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए ईओयू ने एसपी वैभव शर्मा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। इसमें एक एएसपी, 3 डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर को रखा गया है। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने एसआईटी के गठन का आदेश जारी कर दिया है। 

ईओयू का दावा: 13 को ही प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना मिली, 313 पकड़े गए
ईओयू की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पेपर लीक की सूचना 13 मार्च को मिली। पटना के करबिगहिया इलाके से एक अज्ञात को पकड़ा गया। वहीं 14 मार्च को एक पैन ड्राइव मिला। 15 मार्च को सुबह पांच बजे छापेमारी की गई। लगभग 270 अभ्यर्थी को पकड़ा गया। ये अभ्यर्थी उतर को याद कर रहे थे। वहीं, परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग को ढाई बजे सूचना दी गई। इसी वजह से प्रश्न पत्र लीक को साजिश बताया जा रहा है। अब तक इस मामले में 313 पकड़े जा चुके हैं।

बीपीएससी की दलील: जब परीक्षा से पहले कार्रवाई तो पेपर लीक कैसे:
बीपीएससी के अनुसार, ईओयू ने अपने प्रतिवेदन में कहा है कि 15 मार्च को सुबह 5.00 बजे ही हजारीबाग में कई स्थानों पर उत्तर रटने के लिए सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों के एकत्रित होने की सूचना पर छापेमारी की गई। मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर, पेनड्राइव बरामद हुए। आयोग को प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में सूचना अपराह्न 02.30 बजे दी गई। इसके पूर्व 12.00 बजे प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी थी और द्वितीय पाली की 2.30 बजे प्रारम्भ हो गई थी। ऐसे में पेपर लीक को कैसे सही माना जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख