Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 2: Subject wise counseling of 3500 bihar teacher recruitent exam pass candidates from today

BPSC TRE 2.0: 3500 शिक्षक अभ्यर्थियों की विषयवार काउंसिलिंग आज से, पूरा शेड्यूल पढ़ें

Bihar Teacher recruitment: हर दिन सुबह दस से पांच बजे तक अभ्यर्थियों को विषयवार काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। पहले दिन गणित और विज्ञान विषय के सभी अभ्यर्थियों को सारे कागजात के साथ उपस्थित होना होग

Anuradha Pandey मुख्य संवाददाता, ​​​​​​​पटनाTue, 26 Dec 2023 07:06 AM
share Share
Follow Us on

द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए पटना जिला शिक्षा कार्यालय ने तिथि जारी कर दी है। 3500 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का विषयवार शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया पटना हाई स्कूल में संपन्न होगी। हर दिन सुबह दस से पांच बजे तक अभ्यर्थियों को विषयवार काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। पहले दिन गणित और विज्ञान विषय के सभी अभ्यर्थियों को सारे कागजात के साथ उपस्थित होना होगा।

एससी और एसटी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बाबू जगजीवन राम संस्थान में कल से शिक्षक नियुक्ति के द्वितीय चरण के तहत एससी व एसटी कोटि के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 27 दिसंबर से होगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसिलिंग बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान पटना में होगी। हर दिन सुबह दस से पांच बजे शाम तक 30 दिसंबर तक काउंसिलिंग चलेगी। हालांकि विभाग की ओर से अंतिम तिथि अभी तय नहीं की गयी है।

बीपीएससी की ओर से आयोजित द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति में 1401 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इससे पहले बीपीएससी के निर्देश पर सामान्य वर्ग की भी काउंसिलिंग चल रही है।

छठी से आठवीं की काउंसिलिंग पर एक नजर

तिथि कक्षा विषय

26 दिसंबर छठी से आठवीं गणित और विज्ञान

27 दिसंबर छठी से आठवीं हिन्दी और संस्कृत

28 दिसंबर छठी से आठवीं अंग्रेजी और उर्दू

29 दिसंबर छठी से आठवीं सामाजिक विज्ञान (महिला अभ्यर्थी)

30 दिसंबर एक से आठवीं सामाजिक विज्ञान

31 दिसंबर एक से पांचवीं सभी (महिला अभ्यर्थी)

नौवीं और दसवीं के लिए काउंसिलिंग की तिथि

तिथि कक्षा विषय

27 दिसंबर नौवीं और दसवीं हिन्दी और ललित कला

28 दिसंबर नौवीं और दसवीं संगीत और संस्कृत

29 दिसंबर नौवीं और दसवीं उर्दू और अंग्रेजी

30 दिसंबर नौवीं और दसवीं विज्ञान, मैथिली, परसियन और नृत्य

31 दिसंबर नौवीं और दसवी सामाजिक विज्ञान, गणित और शारीरिक शिक्षा

एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए विषयवार काउंसिलिंग का शेड्यूल

तिथि कक्षा विषय

27 दिसंबर प्रधानाध्यापक ---------------------------

27 दिसंबर विद्यालय अध्यापक (छठी से दसवीं) सभी विषय

28 दिसंबर विद्यालय अध्यापक (11वीं से 12वीं) अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्रत्त्, वनस्पमि विज्ञान, जीव विज्ञान, कंप्यूटर, इतिहास

29 दिसंबर विद्यालय अध्यापक (11वीं से 12वीं) हिन्दी, भूगोल, समाज शास्त्रत्त्, राजनीतिशास्त्रत्त्, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्रत्त्, लेखा, व्यवसायिक अध्ययन

30 दिसंबर विद्यालय अध्यापक (पहली से पाचवीं

इन काग्जों की होगी जरूरत
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र एवं उसकी छायाप्रति ●आधार कार्ड ●शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्र की डाउनलोड प्रति

●सीटीईटी, बीटीईटी और एसटीईटी उत्तीर्णता मूल प्रमाणपत्र ●तीन पासपोर्ट साइज की फोटो●

●जन्मतिथि में छूट से संबंधित प्रमाणपत्र ●पहली से पांचवीं, छठीं से दसवीं और 11वीं और 12वीं एवं प्रधानाध्यपक के सफल अभ्यर्थी के लिए 15 दिनों के लिए सभी आवश्यक तैयारी ●अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होंगे

●बैंक एकाउंट और कैंसिंल चेक ●पैन कार्ड

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें