BPSC TRE-2: पांच हजार शिक्षकों को स्कूल का आवंटन नहीं, जल्द पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया
BPSC Bihar Shikshak Niyukti : बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रकिया अंतिम चरण में है। अभी स्कूल आंवटन के लिए 5 हजार अभ्यर्थी शेष है जिनकी नियुक्ति भी जल्द पूरी ह
BPSC Bihar Shikshak Bharti 2024: बिहार लोक सेवा आयोग से दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। इसके बाद इनके स्कूल आवंटन के लिए कार्रवाई शुरू की गयी, पर एक माह बाद भी अबतक सभी शिक्षकों का स्कूल आवंटन नहीं हो सका है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 70 हजार शिक्षकों को स्कूल आवंटन हो गया है। वहीं, पांच हजार से अधिक शिक्षकों का स्कूल आवंटन शेष है, जिन्हें एक-दो दिनों में पूरी कर दिये जाने की उम्मीद है।
विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि 35 जिलों के सभी चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। इनमें पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थी भी शामिल हैं। अभियान चलाकर स्कूल आवंटन का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर प्रतिदिन उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की जा रही है। पदाधिकारी बताते हैं कि जिलावार शिक्षकों और विषयवार स्कूलों के रिक्त पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने का काम संबंधित जिले के सहयोग से किया जा रहा है। इसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित किये जा रहे हैं। मालूम हो कि दूसरे चरण में 94 हजार से अधिक शिक्षक चयनित किये गये हैं। पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षक हैं। इन दोनों चरणों को मिलाकर अबतक 75 हजार से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई है। स्कूल आवंटन में हुई देरी पर विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि इस बार दूसरे चरण के साथ-साथ पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल हुए अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है। पहले चरण में एक लाख दो हजार चयनित शिक्षकों ने योगदान दिया है। वहीं, दूसरे चरण में 75 हजार से अधिक शिक्षक जल्द ही स्कूलों में सेवा शुरू कर देंगे। इस तरह राज्य के प्राथमिक लेकर उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में पौने दो लाख नए शिक्षक मिले हैं।
शिक्षक नियुक्ति के आंकड़े:
● 94 हजार से अधिक शिक्षक चयनित किये गये हैं दूसरे चरण में।
● 35 जिलों के सभी चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने का दावा।
● 01 लाख दो हजार चयनित शिक्षकों ने योगदान दिया है पहले चरण में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।