Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE 2 0: Bihar Teacher Recruitment Education Department sent vacancies supplementary result second phase soon

BPSC TRE 2.0: शिक्षा विभाग ने रिक्तियां भेजी, दूसरे चरण के लिए पूरक रिजल्ट जल्द

bihar shikshak bharti:विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 14 हजार 762 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्तर की शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं। पर ये शिक्षक किसी एक ही जगह पर काउंसिलिंग में उ

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान ब्यूरो, ​​​​​​​पटनाFri, 5 Jan 2024 09:04 AM
share Share

दूसरे चरण की नियुक्ति में 14 हजार 762 और अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग को दूसरे चरण के लिए पूरक रिल्ट निकालने को लेकर पत्र भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आयोग पूरक रिजल्ट जारी करेगा। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि दूसरे चरण के लिए पूरक रिजल्ट निकाला जाएगा।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 14 हजार 762 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो एक से अधिक स्तर की शिक्षक परीक्षा में सफल हुए हैं। पर ये शिक्षक किसी एक ही जगह पर काउंसिलिंग में उपस्थित हुए हैं। ऐसे में इतने पद पर पूरक रिजल्ट निकालने की तैयारी है। इस तरह विभिन्नि कोटि के जो अभ्यर्थी कुछ अंकों से सफल होने से वंचित हो गए हैं, उन्हें पूरक रिजल्ट में सफल होने का मौका मिल सकता है। मालूम हो कि आयोग के द्वारा पहले चरण की नियुक्ति में भी पूरक रिजल्ट जारी किया गया था। पहले चरण के पूरक रिजल्ट में 2772 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

दूसरे चरण की नियुक्ति में एक लाख 22 हजार पदों के लिए आयोग ने परीक्षा ली थी। इनमें 92 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं। इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिलों में 26 दिसंबर से चल रही है। 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी भी हो चुकी है। पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग इसी तर्ज पर संबंधित जिले में की जाएगी।

01लाख 22 हजार पदों के लिए ली गई थी दूसरे चरण में परीक्षा-दूसरे चरण में जोड़े गए पहले चरण के रिक्त 50263 पद
दो नवंबर 2023 को सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि अगले दो माह में दूसरे चरण में एक लाख 20 हजार शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। चार नवंबर को जब दूसरे चरण की रिक्तियों की घोषणा हुई थी, तब यह लगभग 70 हजार थी। पहले चरण में 170461 शिक्षक नियुक्ति में 50263 पद खाली रह गए थे। इन पदों को भी दूसरे चरण की नियुक्ति में जोड़ा गया।

नियुक्ति पत्र13 को दिया जाएगा
 
दूसरे चरण में चयनित और पहले चरण पूरक रिजल्ट में चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाना है। 92 हजार से अधिक दूसरे चरण और पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल 2772 शिक्षक अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को औपबंधिक नियुक्तिपत्र मिलेगा। इसके बाद इन शिक्षकों को स्कूल आवंटित किये जाएंगे। स्कूल आवंटन भी इन सभी का सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इस बीच इन शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। काउंसिलिंग के बाद दो सप्ताह का प्रशिक्षण चयनित शिक्षकों को दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें