Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC TRE-1: Commission gave supplementary result on subject wise lowest cutoff model answer of BPSC TRE-2 December 9 exam released

BPSC TRE-1: आयोग ने विषयवार सबसे कम कटऑफ पर पूरक रिजल्ट दिया, BPSC TRE-2 नौ दिसंबर की परीक्षा का मॉडल उत्तर किया जारी

BPSC ने रविवार को शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण का पूरक रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 2773 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस रिजल्ट के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। पर कई ने आवेदन नहीं किया।

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाMon, 11 Dec 2023 06:53 AM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी ने नौ दिसंबर को आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के प्रश्न पत्रों का औपबंधिक उत्तर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

परीक्षा में पहले और दूसरे दिन शामिल अभ्यर्थी प्रश्न और उसके जवाब पर यूजर नेम और पासवर्ड से लागइन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध लिंक से 10 से 12 दिसंबर तथा तीसरे दिन की परीक्षा में शामिल 11 से 13 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति प्रमाणिक स्त्रत्तेत और साक्ष्य पर आधारित होने और उसे अपलोड करने पर ही स्वीकार किए जाएंगे। ईमेल और स्पीड पोस्ट से आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि औपबंधिक उत्तर में जिन प्रश्नों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी, उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर मान लिया जाएगा। इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी।

 बीपीएससी ने रविवार को शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण का पूरक रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 2773 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस रिजल्ट के लिए आयोग ने अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। पर कई ने आवेदन नहीं किया। आयोग ने विषयवार सबसे कम कटऑफ पर रिजल्ट दिया है। अंतिम कटऑफ में 2773 चयनित हुए। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसकी जानकारी एक्स पर दी। इसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हुआ। शिक्षा विभाग ने 4797 रिक्तियां भेजी थीं। पूरक रिजल्ट के बाद भी 2024 रिक्तियां रह गईं। इसमें नौवीं-दसवीं के अंग्रेजी विषय में 926 व विज्ञान में 681 रिक्तियां नहीं भर पाई है। 11वीं-12वीं में 223 और अन्य विषयों में 194 रिक्तियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें