Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Teacher third phase exam know about documents list dress code admit card

BPSC Teacher: बिना इन डॉक्यूमेंट्स के नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री, ऐसा होना चाहिए ड्रेस कोड

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) 2024 के तीसरे चरण में जानें परीक्षा में किन- किन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा और परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को किन नियमों का पालन करना होगा। आइए विस्तार से जानते ह

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 March 2024 08:45 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Teacher 3.0 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने की ओर से तीसे चरण की  शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) का आयोजन 15  मार्च 2024 को किया जाना है। 16 मार्च को एक शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख को स्थगित कर दिया गया है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट  bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसी के साथ बीपीएससी ने पहले ही परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी थी। अब जो उम्मीवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे जान लें  किन- किन डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा, ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हों। इसी के साथ जानते हैं कैसा होना चाहिए ड्रेस कोड।

सबसे पहले बता दें, बीपीएससी 3.0 टीआरई का आयोजन 15 मार्च तो दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है,वे परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंच जाएंगे, ताकि आसानी से परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री मिल जाए। वहीं बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा केंद्र के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिसमें परीक्षा केंद्र का कोड  लिखा होगा। उम्मीदवार बीपीएससी परीक्षा केंद्र के नाम और उसके कोड से देख सकेंगे।

परीक्षा के दिन ले जाना न भूलें ये डॉक्यूमेंट्स

कई बार कुछ डॉक्यूमेंट्स के कारण उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एंट्री से वंचित कर दिया जाता है। ऐसे में हम आपको उन्होंने डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट बता रहे हैं, जिन्हें परीक्षा के दिन लेकर जाना अनिवार्य हैं।

- BPSC शिक्षक एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी (सहुलियत के लिए कम से कम दो कॉपी अपने पास रखें)

- (आधार कार्ड/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस आदि  की फोटोकॉपी अपने पास रखें और इनमें किसी पहचान पत्र की ओरिजनल कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।

- पासपोर्ट साइज फोटो ( कम से कम दो)

परीक्षा के दिन इन निर्देशों का करें पालन

- परीक्षा के दिन ट्रैफ़िक समस्याओं, ट्रेन/बस की भीड़ आदि से बचने के लिए रिपोर्ट करने से कम से कम 40 से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

- एडमिट कार्ड को भूलने की भूल कतई न करे। घर से निकलने से पहले एक बार चेक जरूर कर लें।

- उम्मीदवारों को बीपीएससी 2024 परीक्षा केंद्र के अंदर कैलकुलेटर, स्टडी मैटेरियल, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, हाथ में पहनने वाली घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।

जानें ड्रेस कोड के बारे में

- उम्मीदवार टोपी और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर न जाएं जो उम्मीदवार ऐसा करेंगे, उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

- लड़कियों को परीक्षा केंद्र के अंदर गहने पहनर जाने की अनुमति नहीं है।

- किसी भी परेशानी से बचने के लिए उम्मीदवारों को ढीले और आरामदायक कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें