Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Teacher Recruitment Bihar: More than 25000 employed teachers applied number may increase bihar Shikshak bharti

BPSC Teacher Recruitment Bihar: 25 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों ने भी किया आवेदन, बढ़ सकती है संख्या, आवेदन को बचे 3 दिन

नियोजित शिक्षक एक तरफ शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीपीएससी से होनेवाली बहाली के लिए आवेदन भी कर रहे हैं। राज्य के 25 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है। यह सं

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, ​​​​​​​पटनाThu, 13 July 2023 07:36 AM
share Share
Follow Us on

नियोजित शिक्षक एक तरफ शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीपीएससी से होनेवाली बहाली के लिए आवेदन भी कर रहे हैं। राज्य के 25 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों ने आवेदन किया है। यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि आवेदन करने के लिए तीन दिन बचे हैं। बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के प्रश्न पत्रों का बुकलेट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी बुकलेट के अनुसार परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। चार गलत प्रश्नों के उत्तर पर एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा। मलतब एक चौथई निगेटिव मार्किंग तय की गई है। परीक्षा में छात्रों को एक प्रश्न के पांच विकल्प दिये जाएंगे। इसमें एक सही उत्तर का चयन करना होगा। कई तरह के निर्देश आयोग की वेबसाइट पर दिये गए हैं।

उच्च माध्यमिक में कम आवेदन

शिक्षक नियु्िक्त के लिए अब तक छह लाख 55 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया है। बचे हुए तीन दिन में उम्मीद है कि आठ लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। इधर इसमें पांच लाख 25 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन फाइनल हो चुका है। उच्च माध्यमिक में सबसे कम आवेदन हुए हैं। 57 हजार सीटें हैं, जबकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 23 हजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें