Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Shikshak Niyukti: Teacher appointment letter distribution ceremony for 26925 posts in 24 districts tomorrow

BPSC Shikshak Niyukti: 24 जिलों में 26925 पदों पर शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कल

बिहार लोक सेवा आयोग की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-2) में सफल हुए अभ्यर्थियों में से करीब 27 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल 13 जनवरी को बांटेंगे।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 07:21 AM
share Share

राज्य के 16 जिलों के 26 हजार 925 शिक्षक 13 जनवरी को गांधी मैदान आकर औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त करेंगे। इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्तिपत्र सौपेंगे। इन 16 में से 14 जिलों के सभी तथा दो जिलों के चिह्नित तीन हजार शिक्षक नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे। चूंकि 14 जिलों के सभी शिक्षकों को गांधी मैदान में बुलाया जा रहा है, इसलिए इन जिलों में नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम नहीं होंगे। शेष 24 जिलों में नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण में चयनित तथा पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्तिपत्र दिया जाएगा।

इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी जिलाधिकारियों को गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किया है। 16 जिलों के शिक्षक 652 बसों से पटना के गांधी मैदान पहुंचेंगे। इन 16 जिलों में पटना, नालंदा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, दरभंगा और पूर्वी चंपारण शामिल है। इनमें दरभंगा और पूर्वी चंपारण के 1500-1500 शिक्षक तथा शेष 14 जिलों के चयनित सभी शिक्षक गांधी मैदान आएंगे। पूर्व में जारी पत्र में 29 जिलों के शिक्षकों को पटना बुलाया गया था। पर, इसमें बदलाव कर 16 जिलों के शिक्षकों को ही पटना बुलाया जा रहा है।

सबसे अधिक सारण से 3500 शिक्षक
पटना के गांधी मैदान में 14 जिलों के सभी शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दिया जाना है। इनमें सबसे अधिक 3500 सारण जिले के हैं। इसी प्रकार मुजफ्फरपुर के तीन हजार, पटना के ढाई हजार तथा बेगूसराय, वैशाली, समस्तीपुर और भोजपुर जिले के दो-दो हजार शिक्षक गांधी मैदान आएंगे। वहीं, सबसे कम अरवल से 450, शेखपुरा से 500 और जहानाबाद से 600 शिक्षक आएंगे।

इन जिलों में बांटे जायेंगे नियुक्ति पत्र
पटना के गांधी मैदान के अलावा अररिया, बांका, भागलपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नवादा, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सीवान, सुपौल, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें