Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Result: 135 candidates successful in Assistant Audit Officer recruitment examination see result

BPSC Result : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में 135 अभ्यर्थी सफल, देखिए रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस भर्ती में आयोग ने मेधा सूची के आधार पर कुल 135 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 Jan 2024 05:22 AM
share Share

BPSC AOO Result : बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अंकेक्षण अधिकारी (Assistant Audit Officer) प्रतियोगिता परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी असिस्टैंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार के लिए कुल 363 अभ्यर्थी चयनित किए गए थे। बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर शनिवार की शाम को जारी किया गया। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, बिहार सरकार वित्त विभाग के अधीन असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के कुल 138 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 16 जनवरी 2024 से 19 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया जिसमें 321 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इससे पहले इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 4 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक आयोजित किया गया था। आयोग बताया है कि दस्तावेज सत्यापन के दौरान 5 उम्मीदवारपों की शैक्षिक योग्यता विज्ञापन की शर्तों के अनुसार नहीं थी। इन अभ्यर्थियों को अनर्हित किया गया है।

वहीं दिव्यांगता का दावा करने वाले  एक अभ्यर्थी की दिव्यांगता प्रतिशत कम पाए जाने पर उसका परीक्षाफल रद्द कर दिया गया है। शेष 315 उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्तांक के योग के आधार पर संयुक्त मेधा सूची तैयार की गई है। सफल अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर मेधा सूची में अपना रोल नंबर व नाम चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आयोग ने इससे दो दिन पहले जिला कला एवं संस्कृति ऑफिसर के पदों पर भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। बीपीएससी ने 38 रिक्तियों के विरुद्ध कुल 37 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। इससे पहले मुख्य परीक्षा से साक्षात्कार के लिए कुल 97 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था जिसमें 82 उम्मीदवार की साक्षात्कार में सफल हुए थे। बिहार लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं व परिणाम से जुड़ी लेटेस्ट सूचना के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट भी चेक करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें