Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Recruitment 2024: Applications started for recruitment of 220 Assistant Professors from Bihar Public Service Commission

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग से 220 असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

बिहार के सरकारी व मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने 220 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन 28 जन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Jan 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टैंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीपीएससी क इस वैकेंसी के लिए आवेदन 17 जनवरी से शुरू हुए हैं और अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी के इस भर्ती अभियान में असिस्टैंट प्रोफेसर के कुल 220 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 17 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024

कुल रिक्तियों की संख्या: बीपीएससी की इस वैकेंसी में असिस्टैंट प्रोफेसर के कुल 220 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन  किया जाएगा।

बीपीएससी भर्ती की आयु सीमा - असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी। इसके साथ ही अनारक्षित वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित है।

बीपीएससी भर्ती 2024 का आवेदन शुल्क :  बीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन के अनुसार, सभी अभ्यर्थियों को बॉयोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपए जमा कराने होंगे। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपए निर्धारित है। वहीं अनारक्षित या आरक्षित महिला अभ्यर्थियों को मात्र 25 रुपए जमा कराने होंगे। इसके अलावा 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगों को 25 रुपए जमा कराने होंगे।


बीपीएससी भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन :
बीपीएससी भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं।
- बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
- अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन प्रिंटआउट करके अपने पास रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें