Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Recruitment 2024: Applications started again for recruitment to the post of Block Horticulture Officer apply till 29 May

BPSC Recruitment 2024: ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद पर भर्ती को फिर शुरू हुए आवेदन, 29 मई तक करें अप्लाई

BPSC Recruitment 2024: बिहार के कृषि विभाग ने 318 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए एक बार आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है। बीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छु

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 May 2024 09:50 AM
share Share

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रखंड उद्यानपदाधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की विंडो फिर से ओपन कर दी है। आयोग ने यह फैसला रंजीत कुमार रे व अन्य बनाम बिहार राज्य व अन्य के मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया है। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार इस संबंध में माननीय हाईकोर्ट ने इस संबंध में 16 मई 2024 को आदेश जारी किया है।

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य के कृषि विभाग में विज्ञापन संख्या 24/2024 के तहत ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों पर भर्ती की जानी है। बीपीएससी की इस भर्ती का विज्ञापन 23 फनवरी 2024 को प्रकाशित हुआ था। वहीं विभाग की ओर 

आवेदन योग्यता : 
बीपीएससी की इस भर्ती में कुल 318 पदों पर चयन किया जाना है। इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थियों के पास विज्ञान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए खासकर हॉर्टिकल्चर साइंस में। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं। बीपीएससी प्रखंड उद्यानपदाधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिश की डेट बढ़ने का नोटिस यहां देख सकते हैं।

3 फरवरी को भेजी थीं बीपीएससी को रिक्तियां :
राज्य के सभी 318 प्रखंडों में जल्द ही उद्यान पदाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कृषि विभाग ने रिक्ति सामान्य प्रशासन के माध्यम से बीपीएससी को फरवरी के शुरुआत में ही भेज दी थी। उद्यान पदाधिकारियों की कमी से उद्यान से जुड़ी योजनाएं प्रभावित होती हैं। अभी 40 प्रखंडों में नियमित उद्यान पदाधिकारी हैं। 148 प्रखंडों में संविदा पर उद्यान पदाधिकारी हैं। 318 प्रखंड उद्यान पदाधिकारी की नियुक्ति होने के बाद सभी प्रखंडों में उद्यान पदाधिकारी के पद भरे जाएंगे। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी को वरीय उद्यान पदाधिकारी पद पर प्रोन्नति मिल सकेगी। वरीय प्रखंड उद्यान पदाधिकारी का पद की मान्यता मिल चुकी है। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को बीएससी एग्रीकल्चर हॉटिकल्चर के साथ होना अनिवार्य है। फिर बीएससी एग्रीकल्चर इलेक्टिव उत्तीर्ण होना चाहिए। बीपीएससी से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से उद्यान पदाधिकारियों का चयन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें