Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC PT Exam: Departmental action will be taken against DSP in paper leak

BPSC PT Exam : पेपर लीक में डीएसपी पर चलेगी विभागीय कार्रवाई

BPSC Exam Paper Leak Case : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपित डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है। वर्

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 3 Feb 2023 10:37 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Exam Paper Leak Case :  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में आरोपित डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है। वर्तमान में वे निलंबित चल रहे हैं। उनके खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई का संचालन अधिकारी एडीजी (मद्य निषेध) अमृत राज को बनाया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है। इससे पहले 13 जनवरी को गृह विभाग ने डीएसपी रजक को नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर लिखित जवाब मांगा था। इसके बाद इनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

बीपीएससी 67वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र 7 मई 2022 को सुबह 11 बजे ही काफी तेजी से टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल होना शुरू हो गया था। उसके बाद धीरे-धीरे यह मामला यूट्यूब पर पहुंच गया। 11:30 बजे के बाद अधिकारी हरकत में आए और जांच के आदेश दिए गए थे। इसके 3 घंटे बाद ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। राज्यभर में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एक अनुमान के मुताबिक आयोग को 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में पूर्व में चार बार बदलाव किया था। यह परीक्षा पहले 26 दिसंबर 2021 होनी थी। इसे टाल कर 23 जनवरी 2022 कर दिया गया था। परीक्षा केंद्र मिलने में दिक्कत के कारण इसकी तिथि 30 अप्रैल की गई। इस दिन जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा होनी थी, इसलिए बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि फिर बढ़ाकर इसे 7 मई 2022 कर दिया गया था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें