Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC nic in BPSC TRE result today live: BPSC bihar second phase teacher recruitment exam Result cut off updates

बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट :BPSC शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का रिजल्ट आने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी

BPSC bihar Shikshak bharti Result:बिहार लोक सेवा आयोग आज से शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करेगा। अभी सबसे पहले करीब 32 हजार सीटों का रिजल्ट जारी किया जायेगा।अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई ह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 02:13 PM
share Share

BPSC nic in BPSC TRE result today live:बिहार लोक सेवा आयोग आज से शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करेगा। अभी सबसे पहले करीब 32 हजार सीटों का रिजल्ट जारी किया जायेगा।अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आज रात तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी करने की शुरुआत में सबसे पहले छठी से आठवीं का रिजल्ट  जारी होगा। नतीजे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। आपको बता दें कि रिजल्ट आयोग लगभग 80 तरह का रिजल्ट जारी करेगा। सबसे पहले छठी से आठवीं कक्षा के लिए रिजल्ट जारी होगा। कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के लिए अलग-अलग विषयों के अलग-अलग रिजल्ट जारी होंगे। वहीं, शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से ही शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तैयारी की है । आपको बता दें कि दूसरे चरण की 1 लाख 22 हजार 286 शिक्षक भर्ती परीक्षा का पूरा रिजल्ट इसी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बीपीएससी की तैयारी  पहली से 12वीं कक्षा तक के अलग-अलग कोटि के शिक्षकों के रिजल्ट जारी होने में तीन से चार दिन लगने का अनुमान है। यहां पढ़ें रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट:

BPSC TRE result today 12.40 PM: बीपीएससी का बड़ा फैसला परीक्षा में कदाचार करने वाले अभ्यर्थी पर लगा आजीवन परीक्षा पर लगी रोक, मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देने वालों पर लगी आजीवन परीक्षा पर रोक, कदाचार में पकड़े जाने वाले अभ्यर्थी पर   एक से पांच साल का प्रतिबंध, आयोग की छवि खराब करने और गलत शिकायत वाले अभ्यर्थी पर भी होगी कार्रवाई
BPSC TRE result today 12.50 PM: सबसे पहले प्रधानाचार्य का रिजल्ट आएगा। इसके बाद मिडिल स्कूल के दो विषयों का रिजल्ट आएगा। इसमें गणित और साइंस का रिजल्ट आएगा। रिजल्ट आने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। लगातार जारी किया जायेगा रिजल्ट।

BPSC TRE result today 11.00 AM :आज किसी भी समय नतीजे जारी होंगे
स्टूडेंट्स नतीजों के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें, किसी भी समय नतीजे जारी किए जा सकते हैं। नतीजे बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट BPSC nic in पर देखे जा सकेंगे। 

BPSC TRE result today 11.16 AM : टीईटी, सीटेट और एसटीईटी पास प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य
शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तैयारी में लगा हुआ है। उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्रों के साथ प्रमाणपत्र बीएड, डीएलएड आदि सहित टीईटी, सीटेट और एसटीईटी पास प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। 

BPSC TRE result today 11.25 AM : जिलेवाल होगा रिजल्ट
आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जिलावार रहेगा। काउंसिलिंग के समय बायोमैट्रिक मिलान करना होगा।

 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें