Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC MDO Vacancy 2020: Bihar government Mining Development Officer Recruitment registration last date extended again

BPSC MDO भर्ती 2020: खनिज विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन की विंडो फिर खुली

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई खनिज विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की भर्ती के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोली गई है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वह अब 23 जून तक...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 19 June 2020 04:37 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से निकाली गई खनिज विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की भर्ती के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोली गई है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वह अब 23 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अब परीक्षा शुल्क का भुगतान 27 जून तक ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2020 तक पूरी तरह भरा जा सकता है। सभी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के ऑफिस में स्वीकार करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई (शाम 5 बजे) है। 

इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में खाली पड़े खनिज विकास पदाधिकारियों के पदों को भरने के लिए ये भर्तियां निकाली गई हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 20 है। 

शैक्षणिक योग्यता 
ज्योलॉजी या एप्लाइड जियोलॉजी में कम से कम सेकेंड क्लास से एमएससी की डिग्री। या ज्योलॉजी में एमटेक या माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री

उम्र सीमा 
21 से 37 वर्ष (आयु की गणना 1 अगस्त, 2019 से की जाएगी)। आयु की अधिकतम सीमा में एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सभी वर्गों की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वालों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें