BPSC LDC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग की क्लर्क भर्ती स्किल टेस्ट का शेड्यूल जारी
BPSC LDC Typing Test Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से आज, 7 जुलाई को जारी नोटिस के अन
BPSC LDC Typing Test Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवर डिविजन क्लर्क (LDC) भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से आज, 7 जुलाई को जारी नोटिस के अनुसार, निम्न वर्गीय लिपिक पदों पर नियुक्ति के लिए 20 नवंबर 2022 को संपन्न मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर योग्य पाए गए कुल 24 अभ्यर्थियों का टंकण एवं कम्प्यूटर जांच परीक्षा 18 जुलाई 2023 को सुबह 11:30 बजे से 11:40 बजे तक पटना स्थिति लिलित नारायण मिश्र इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, नेहरू पथ, पटना हाईकोर्ट के सामने निर्धारित किया गया है। आयोग ने अपने नोटिस में इन अर्ह 24 अभ्यर्थियों के रोल नंबर भी प्रकाशित किए हैं।
जिन भ्यर्थियों ने बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा में भाग लिया और परीक्षा में सफल हुए हों वे बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आयोग की ओर से जारी पूरा नोटिस भी देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।