BPSC LDC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने एलडीसी कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट डेट बदली, अब अप्रैल में Exam
BPSC LDC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवल डिविजन भर्ती के लिए मार्च में होने वाले कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा में तिथि में बदलाव करते हुए नई तिथि 11 अप्रैल 2023 नि
BPSC LDC Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोवल डिविजन भर्ती के लिए मार्च में होने वाले कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट को स्थगित कर दिया है। इस परीक्षा में तिथि में बदलाव करते हुए नई तिथि 11 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। बीपीएससी की ओर से मंगलवार, 14 मार्च 2023 को जारी नोटिस के अनुसार, आयोग ने निम्न वर्गीय लिपिक के पदों पर नियुक्ति के लिए कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 20 माार्च 223 को निर्धारित की गई थी। अपरिहार्य कारणों से अब कम्प्यूटर टाइपिंग टेस्ट (मंगल फॉन्ट के रिमिंग्टन) अब 11 अप्रैल 2023 को होगा।
आयोग की ओर से पूर्व में जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या-04/2021 के अंतर्गत बीपीएससी ने लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के 24 पदों पर भर्ती के लिए 19 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए थे। इस भर्ती क लिए आवेदन की लास्ट डेट 16-04-2021 थी। बीपीएससी एलडीसी भर्ती में 10+2/इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों आवेदन कर सकते थे। प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की 30 जनवरी 2023 को जारी की जा चुकी हैं। परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2022 को किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।