Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC LDC Main Exam 2022 Schedule released know when will the admit card at onlinebpscbihargovin

BPSC LDC Main Exam 2022: जानें कब आएगा एडमिट कार्ड, 20 नवंबर को होगी परीक्षा

BPSC LDC Main Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोअर डिवीजन क्लर्क प्रतियोगी परीक्षा शेड्यूल बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 3 Nov 2022 07:34 PM
share Share

BPSC LDC Main Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। लोअर डिवीजन क्लर्क प्रतियोगी परीक्षा शेड्यूल बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है। निर्धारित शेड्यूल  के अनुसार, परीक्षा 20 नवंबर, 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली  शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे होगी परीक्षा

लिखित मुख्य परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे- पेपर I जनरल हिंदी होगा और पेपर II जनरल साइंस  होगा। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट है। वे उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

परीक्षा के एडमिट कर्ड परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जारी होने पर उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। पिछड़ा वर्ग को 36.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, अन्य पिछड़ा वर्ग को 34 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और एससी, एसटी वर्ग को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

बता दें, कुल 140 उम्मीदवारों को एलडीसी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है। बीपीएससी ने 19,900-63,200 रुपये (लेवल 2) के वेतनमान पर लोअर डिवीजन क्लर्क के 24 रिक्त पदों को अधिसूचित किया है।

BPSC LDC Main Exam 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें