BPSC परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग देगी बिहार सरकार, तैयारी के दौरान अभ्यर्थियों को मिलेंगे पैसे
बिहार सरकार SC छात्र-छात्राओं को बीपीएससी परीक्षा के लिए तैयार करेगी। इसके लिए उन्हें उच्चस्तर की कोचिंग जैसी सुविधा मुहैया करायी जाएगी। उन्हें शैक्षणिक मदद देने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी।
बिहार सरकार अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को बीपीएससी परीक्षा के लिए तैयार करेगी। इसके लिए उन्हें उच्चस्तर की कोचिंग जैसी सुविधा मुहैया करायी जाएगी। छह माह के लिए उन्हें शैक्षणिक मदद देने के साथ-साथ आर्थिक मदद भी मिलेगी। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग विभाग ऐसे 60 अभ्यर्थियों का चयन करेगा। उन्हें पटना विश्वविद्यालय स्थित प्राक परीक्षा केन्द्र में तैयारी कराई जाएगी।
बीपीएससी 68वीं, UPPSC PCS और एमपी पीसीएस का फॉर्म नहीं भर सकेंगे बिहार के लाखों अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों को इसके लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस योजना का लाभ वे छात्र-छात्रा ही ले सकेंगे जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होगी। उनकी योग्यता स्नातक होनी चाहिए। चयनित लोगों को अगले साल जनवरी से केन्द्र में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उन्हें छात्रवृत्ति का भी भुगतान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।