Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC exam dates out for Assistant Public sanitary and waste management officer at bpscbihnicin

BPSC: जारी हुई असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर परीक्षा की तारीख

BPSC Assistant Public sanitary & waste management officer: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट के तहत असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के पदों के लि

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Oct 2022 11:08 PM
share Share
Follow Us on

BPSC Assistant Public sanitary & waste management officer: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट के तहत असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के पदों के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा नोटिस देख सकते हैं।

बीपीएससी 12 और 13 नवंबर, 2022 को असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर परीक्षा आयोजित करने वाला है। बता दें, उम्मीदवारों का चयन लिखित ऑब्जेक्टिव कॉम्पिटिटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

तारीखें अस्थायी हैं और अपरिहार्य कारणों से परीक्षा की तारीखें बदल सकती हैं। परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार बीपीएससी 286 ऑफिसर पद के लिए 12 नवंबर और 13 नवंबर 2022 को परीक्षा आयोजित करेगा। तारीखें अस्थायी हैं। पूरा परीक्षा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगा।

एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इसे परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले जारी किया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट से संबंधित अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।

कैसे होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा में कुल 200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर होंगे। पेपर I जनरल स्टडीज के प्रश्नों के आधार पर ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा। पेपर II भी ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा।

जिसमें केमिस्ट्री, एनवायरमेंटल साइंस या केमिस्ट्री, सिविल, एनवायरमेंटल साइंस, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी या एनवायरमेंटल साइंस, बैचलर ऑफ इंजीनयरिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें