Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Exam dates : bpsc 65th mains exam and bpsc 31st Judiciary Service exam postponed check new dates

BPSC Exam dates : बीपीएससी ने दो बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में किया बदलाव

बिहार लोक सेवा आयोग ने दो बड़ी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है। 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा अब 6 दिसंबर को होगी। आयोग ने पहले परीक्षा की तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 29 Sep 2020 08:26 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग ने दो बड़ी परीक्षाओं की तिथि में बदलाव कर दिया है। 31वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा अब 6 दिसंबर को होगी। आयोग ने पहले परीक्षा की तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की थी। इसके अलावा 65वीं मुख्य परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया गया है। ये परीक्षा अब 25 नवम्बर, 26 नवम्बर और 28 नवम्बर को होगी। पहले यह परीक्षा 13 अक्टूबर, 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को होनी थी। आयोग के ओएसडी सह पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि चुनाव की वजह से परीक्षा सेंटर मिलने में दिक्कत हो रही है। कई स्कूलों में सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। 

वहीं, कई स्कूलों में चुनाव की ट्रेनिंग चल रही है। इसी तरह से कई स्कूलों में अलग-अलग कार्यों की वजह से परीक्षा लेना संभव नहीं होगा। सेंटर मिलने में दिक्कतें आ रही हैं। ओएसडी ने बताया कि डीएम की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें सेंटर को लेकर चुनाव की वजह से कई तरह की समस्याओं की बात कही गई है। जिसकी वजह से परीक्षा की तिथियां बढ़ा दी गई हैं।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें