BPSC ने 68वीं के बाद निकाली एक और भर्ती, एक चरण में होगी लिखित परीक्षा, जानें खास बातें
बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं सीसीई का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद एक और भर्ती निकाली है। बीपीएससी ने ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रकिया आधिकारिक वेबसाइट bpsc
बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं सीसीई का नोटिफिकेशन जारी करने के बाद एक और भर्ती निकाली है। बीपीएससी ने ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रकिया आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 25 नवंबर से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर 2022 तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र में करेक्शन 23 दिसंबर तक किया जा सकेगा। रिक्त पदों में 27 पद अनारक्षित हैं। 06 पद ईडब्ल्यूएस 05 ईबीसी, 07 ओबीसी, 2 बीसी महिला, 8 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निग्धारित है। वहीं अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 37 वर्ष है. हांलाकि अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष एवं SC, ST वर्ग के लिए 42 वर्ष आयु सीमा है।
योग्यता
फार्मेसी में डिग्री या फॉर्मास्यूटिकल साइंस में डिग्री। या मेडिसिन में डिग्री (क्लिनिकल फॉर्माकोलोजी या माइक्रोबॉयोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के साथ)। अनुभव संबंधी योग्यता के लिए नोटिफिकेशन देखें।
वेतनमान - 9300-34800 ग्रेड पे- 5400 लेवल-9
चयन - एक चरण में लिखित परीक्षा। लिखित परीक्षा में पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा में चार पेपर होंगे। चारों पेपर 100 100 नंबर के होंगे। इंटरव्यू 50 अंक का होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के मार्क्स के जोड़कर बनेगी।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 750 रुपये
बिहार के एससी, एसटी के लिए - 200 रुपये
बिहार की सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 200 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए - 200 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 750 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।