BPSC Clerk Recruitment 2022 : बिहार लोक सेवा आयेाग में एलडीसी भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखिए परीक्षा पैटर्न
बिहार लोक सेवा आयेाग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागें में निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) के पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा लिए ओवदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.bpsc
BPSC Clerk Recruitment 2022 : बिहार लोक सेवा आयेाग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागें में निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) के कुल 24 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस परीक्षा का विज्ञापन, पाठ्यक्रम व अन्य शर्तों का नोटिफिकेशन 31 अगस्त 2022 को आयोग की वेबसइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जा चुका है। बीपीएससी एलडीसी भर्ती मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन अब शुरू हो चुके हैं। लेकिन ध्यान आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मात्र 15 सितंबर 2022 तक यानी 15 दिन का समय दिया गया है। ऐसे में क्लर्क की सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना ही जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन भर दें।
बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा 2022 की आवेदन तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -
बीपीएससी क्लर्क भर्ती का परीक्षा पैटर्न:
बीपीएससी एलडीसी मुख्य परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे।
(क) प्रश्न पत्र 1: विषय- सामान्य हिन्दी।
- इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे।
- हिन्दी विषय में अर्हतांक 30 प्रतिशत है जो अनिवार्य है। किन्तु मेधा सूची में हिन्दी के प्राप्त अंकों की गणना नहीं की जाएगी। जो अभ्यर्थी इस विषय में न्यूनतम अंक 30 फीसदी हासिल नहीं करेंगे उनके मुख्य परीक्षा के दूसरे विषय, सामान्य ज्ञान की ओएमआर आंसर शीट का मूल्यांक नहीं किया जाएगा।
- प्रश्नपत्र एक का भाषा माध्यम हिन्दी होगा।
- इस विषय में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे। गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा।
(ख) प्रश्न पत्र 2: विषय- सामान्य ज्ञान।
- इस परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। इस प्रश्न पत्र में विषयवार कुछ इस प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे-
प्रश्न पत्र 2 सामान्य ज्ञान में सामान्य अध्ययन में प्रश्नों की संख्या 50 होगी।
सामान्य विज्ञानर एवं गणित में प्रश्नोंकी संख्या -50 होगी।
मानसिक क्षमता जांच में प्रश्नों की संख्या 50 होगी।
प्रश्न पत्र 4 हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।