Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC CCE Mains : bihar 937 daughters will get 50-50 thousand rupees for the preparation of BPSC main exam

BPSC : बीपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 937 बेटियों को मिलेंगे 50-50 हजार रुपये

बीपीएससी की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए राज्य भर की 937 बेटियों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे। बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने छात्राओं की सूची तैयार कर ली है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 15 March 2023 07:48 AM
share Share

बिहार संघ लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए राज्य भर की 937 बेटियों को 50-50 हजार रुपये दिये जाएंगे। बिहार महिला एवं बाल विकास निगम ने छात्राओं की सूची तैयार कर ली है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण 1259 छात्राओं ने आवेदन किया था। वेरिफिकेशन में 322 छात्राएं छंट गईं। शेष 937 छात्राओं का चयन अंतिम रूप से किया गया हैं। महिला एवं बाल विकास निगम की मानें तो सभी छात्राओं को मिलाकर कुल 46,85,50000 रुपये की राशि निगम द्वारा दी जायेगी।

पहली बार महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को आगे की तैयारी के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जायेगी। अभी तक यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को ही निगम द्वारा एक-एक लाख रुपये की राशि दी जाती थी। इसके तहत 2021 में 72 छात्राओं को और 2022 में 34 छात्राओं को एक-एक लाख रुपये की राशि मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए दी गई। 2021 में पांच छात्राएं यूपीएससी में अंतिम रूप से चयनित भी हुईं। यह सहायता राशि उन्हें ही दी जाएगी, जो राज्य सरकार से किसी तरह की सहायता राशि या सरकारी नौकरी में पहले से न हो। 

अगर कोई छात्रा पहले से कोई छात्रवृत्ति ले रही या नियोजित शिक्षिका हो, बिहार सरकार के किसी कार्यालय में कार्यरत हो चाहे वो संविदा पर ही क्यूं न हो, उन्हें यह राशि नहीं मिलेगी। कई छात्राओं के आवेदन वेरिफिकेशन के दौरान इन्हीं कारणों से रद्द कर दिये गए। वहीं इस राशि को लेने के लिए बिहार का निवासी होना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें