समय पर नहीं हो पा रहीं BPSC और BSSC की भर्ती परीक्षाएं, इन एग्जाम का है इंतजार
बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं। कोरोना की वजह से पिछले नौ महीने से कोई परीक्षा नहीं हुई थी। बिहार के जितने भी आयोग हैं, उनकी कुछ परीक्षाएं विलंब से चल रही हैं। खासकर...
बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं। कोरोना की वजह से पिछले नौ महीने से कोई परीक्षा नहीं हुई थी। बिहार के जितने भी आयोग हैं, उनकी कुछ परीक्षाएं विलंब से चल रही हैं। खासकर बीपीएससी-बीएसएससी की परीक्षाएं समय पर नहीं हो रही हैं। हालांकि, हाल के दिनों में सुधार हुआ है। अभी कैलेंडर के अनुसार परीक्षा और परिणाम जारी नहीं हो रहे हैं।
वर्ष 2018 में निकाले गए बीपीएससी 64वीं के विज्ञापन का फाइनल रिजल्ट नहीं आया है। इंटरव्यू हो चुका है, 65वीं की मुख्य परीक्षा हो गई है। कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। 66वीं की प्राम्भिक परीक्षा हुई है, रिजल्ट आना बाकी है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना की वजह से परीक्षा में विलंब हुआ है। अब समय पर हो रही है। कुछ मामला कोर्ट में जाने की वजह से विलंब हो रहा है।
बीएसएससी की इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा हो गई। इसका रिजल्ट 25 फरवरी तक आने की संभावना है। इसका विज्ञापन वर्ष 2014 में निकाला गया था। इसी तरह दारोगा भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा 15 मार्च से होनी है। इसी तरह तकनीकी आयोग की भी परीक्षा समय पर पूरी नहीं हुई है। प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ डॉ. रहमान की मानें तो समय पर परीक्षाएं नहीं होने से अभ्यर्थियों को नुकसान होता है। सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को उम्र पार करने पर होता है।
परीक्षाओं की संभावित तारीख
- मोटरयान निरीक्षक की मार्च में
- स. अभियंता असैनिक की मार्च में
- स. अभियंता विद्युत की मार्च में
- 31वीं न्यायिक सेवा की जुलाई में
- कॉलेज पॉलिटेक्निक प्रधानाध्यापक की परीक्षा मार्च 2021 में
- सहायक वन संरक्षक के लिए शारीरिक जांच व इंटरव्यू अप्रैल में
- परियोजना प्रबंधक प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल एवं मुख्य परीक्षा जुलाई में
- 67वीं बीपीएससी का विज्ञापन जुलाई तक आने की संभावना
इनका इंतजार
- 64वीं बीपीएससी अंतिम परिणाम आना है
- 65वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा हो गई, साक्षात्कार का इंतजार
- 66वीं बीपीएससी पीटी हो चुकी है
- 15 को होगी दारोगा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।