Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Bihar Police Sub Inspector Exam 2018 paper analysis and know about cut off marks

बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा 2018: जानिए कैसा था पेपर और कितना रह सकता है कट-ऑफ?

Bihar Police Sub Inspector Exam 2018: दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा सूबे के 708 केंद्रो पर हुई। इसमें सवा चार लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए। रविवार को हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर...

पटना हिन्दुस्तान टीम Mon, 12 March 2018 11:48 AM
share Share

Bihar Police Sub Inspector Exam 2018: दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा सूबे के 708 केंद्रो पर हुई। इसमें सवा चार लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए। रविवार को हुई परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का स्तर पूर्व में हुई परीक्षाओं से कठिन था। रविवार को छपरा के राजेंद्र कॉलेज में परीक्षा देनेवाले संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रश्नों का स्तर काफी ऊंचा था। निगेटिव मार्किंग भी थी। इसलिए हमलोग सोच-समझ कर उत्तर दे रहे थे। सिलेबस के मुताबिक परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे। सबसे ज्यादा संख्या करंट अफेयर्स से प्रश्न थे।

अन्य अभ्यर्थियों ने भी बताया कि दोनों ही पालियों में लगभग 15 प्रश्न करंट अफेयर्स से पूछे गए थे। करंट अफेयर्स में छह माह के अंदर हुई घटनाओं से प्रश्न थे। यहां तक कि फरवरी में हुई घटनाओं पर प्रश्न पूछे गए। बाकी अन्य विषयों से औसतन 10-10 प्रश्न पूछे गए।

BPSSC बिहार दारोगा भर्ती: इन उम्मीदवारों के लिए फिर से होगी परीक्षा

जानिए कितना रह सकता है कट-ऑफ
परीक्षा की तैयारी करानेवाले डॉ. एम. रहमान, समीर और अमरजीत झा ने छात्रों से मिले फीडबैक के आधार पर कहा कि यदि परीक्षा में धांधली नहीं हुई होगी तो सामान्य वर्ग का कटऑफ 65 से 70 (लड़का) के आसपास रहेगा। समीर ने बताया कि लड़कियों में सामान्य वर्ग का कटऑफ 55 और ओबीसी में 50 के आसपास रह सकता है। इधर नवादा में गंगारानी सिन्हा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक वीक्षक को नकल कराते पकड़ा गया। छपरा के जगदम कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बदइंतजामी से नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। इन्हें शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। मुजफ्फरपुर में मुखर्जी सेमिनरी सेंटर पर मोबाइल से प्रश्नपत्र की फोटो खींचते एक युवक को वीक्षक ने धर दबोचा। आरा में एमएम महिला कॉलेज स्थित केंद्र से एक परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़ा गया, जो केंद्र के भीतर मोबाइल के साथ प्रवेश कर गया था। दो हजार का जुर्माना वसूल नवादा पुलिस द्वारा छोड़ा गया। वहीं तपेश्वर सिंह इंदू महिला कॉलेज में एक रूम से खुला प्रश्नपत्र आने के बाद परीक्षार्थियों ने हंगामा किया।

परीक्षार्थी गिरफ्तार
दानापुर में आपीएस कॉलेज से अमरजीत कुमार कश्यप नाम के परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें