BPSC : बीपीएससी परीक्षा में 32वीं रैंक लाकर किसान का बेटा बना असिस्टेंट इंजीनयर
BPSC AE Result : पश्चिम चंपारण में प्रखंड बगहा एक के बिशम्भरा पुर गांव निवासी रवि कुमार ने बीपीएससी में 32वीं रैंक लाकर असिस्टेंट इंजीनयर बन अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
सच्चे मन व लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। पश्चिम चंपारण में प्रखंड बगहा एक के बिशम्भरा पुर गांव निवासी रवि कुमार ने बीपीएससी में 32वीं रैंक लाकर असिस्टेंट इंजीनयर बन अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बिशम्भरापुर गांव निवासी किसान द्वारिका ठकुराई का पुत्र रवि ठकुराई ने अपने सुदूरवर्ती व छोटे गांव सहित प्रखंड का नाम रौशन करने का काम किया है। किसान का बेटा रवि जल संसाधन बिभाग में इंजीनियर बन क्षेत्र का नाम रौशन किया है। जिससे पूरे गांव में जश्न का माहौल है। और गांव में घर परिवार सहित सगे संबंधियों सहित दोस्तो का बधाई देने का शिलशिला जारी है।
रवि ने इस मुकाम के लिए अपने माता सुभावती देवी व पिता सहित बर्तमान में बिहार के मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार के बदौलत इस मुकाम तक पहुचने की बात बताई है। उसने बताया की एसडीएम राकेश कुमार द्वारा उसे काफी सहयोग किया गया साथ ही उनके बताये गये राह पर चलकर पढ़ाई किया। जिसका नतीजा रहा कि पहली प्रयास में ही वह इंजीनियर का पद हासिल कर लिया। रवि के इंजीनियर बनने से गांव के छात्र छात्राओं में काफी खुशी है।और उनमें भी पढ़ाई के प्रति ललक बनी हुई है।
ताकि वे भी मेहनत कर अच्छी मुकाम हासिल कर सके।और क्षेत्र का नाम रौशन कर सके। रवि के पिता द्वारिका ठकुराई व माता सुभावती देवी ने बताया कि रवि शुरू से ही पढ़ने में तेज था। उसने 2008 में मेहुड़ा हाई स्कूल में मैट्रिक में टॉप करते हुए 374 नंबर लाया। और इंजीनियरिंग की तैयारी करने पहले पटना उसके बाद दिल्ली चला गया।
और दिल्ली में बर्तमान में मोहनिया में एसडीएम पद पर तैनात राकेश कुमार के देख रेख में तैयारी करने लगा। और उन्हीं के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है। रवि अभी और उच्चा पद हासिल करने की बात कह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।